सॉन्ग `ओये होये होए` का BTS आया सामने, यूं थिरकती नजर आईं धनाश्री वर्मा
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने डांस और एक्सप्रेशन के लिए मशहूर हैं. हाल ही में धनाश्री वर्मा का नया गाना `ओये होये होए` यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाया हुआ है. अब इस गाने का एक BTS सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का कुछ दिन पहले ही नया गाना 'ओये होये होए' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. यह गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अगर आप धनाश्री को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, तो आप जानते होंगे कि धनाश्री को डांस करना काफी पसंद है. इतना ही नहीं उनका डांस का यूट्यूब चैनल है और वह डांसिंग स्कूल भी चलाती हैं.
अपने डांस से फैंस को बनाया हुआ है दीवाना
धनाश्री अकसर सोशल मीडिया पर अपना डांस वीडियो डालती रहती हैं. उनका डांस वीडियो इंटरनेट पर आते ही धमाल मचाना शुरू कर देता है. अब उनके नए गाने का एक BTS सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धनाश्री जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- राम पोथीनेनी के साथ मस्ती करते-करते एक बार फिर बिगड़ा जेनेलिया डिसूजा का बैलेंस
नए गाने का BTS हुआ वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर धनाश्री का नया गाना छाया हुआ है. खास बात यह है कि गाना रिलीज होने के तुरंत बाद ही वायरल होने लग गया था. कई दिनों से गाना यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा था. इस बीच शूटिंग के दौरान का एक BTS सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस BTS डांस वीडियो में धनाश्री शानदार एक्सप्रेशंस और स्टेप कर रही हैं. फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अपने फैंस को किया सबसे अलग अंदाज में नमस्ते, क्या आपने देखा वीडियो?
बताई अपनी अब तक की सबसे अच्छी फिलींग
धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो शेयर कर धनाश्री ने कैप्शन में लिखा, जब भीड़ खड़े होकर मेरे डांस को देखती है तो वो अब तक कि सबसे अच्छी फिलींग है. फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.