VIDEO: रणवीर सिंह के लिए पुराने कपड़े जमा कर रहा है NGO, इंदौर में हुआ प्रदर्शन
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जहां एक ओर अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ कई हिस्सों में उनके फोटोशूट के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अभिनेता के फोटोशूट की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. जहां एक ओर अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ कई हिस्सों में उनके फोटोशूट के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर में भी रणवीर सिंह के खिलाफ लोग सड़कों में उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
रणवीर सिंह मुश्किल में फंस गए हैं
जरूरतमंदों के लिए काम करने वाली संस्था 'नेकी की दीवार' रणवीर सिंह के फोटोशूट का विरोध करते हुए इसे मानसिक कचरा बताया है.
बता दें कि 'नेकी की दीवार' वाले जरूरतमंदों के लिए कपड़े इकट्ठे करने का काम करते हैं. बता दें कि अभिनेता ने जब से पेपर मैग्जीन के लिए एक्सक्लूसिव फोटोशूट करवाया है, तब से ही चारों और सनसनी मची हुई है.
रणवीर के फोटोशूट के विरोध में इंदौर में प्रदर्शन
रणवीर के न्यूड फोटोशूट के विरोध में कुछ लोगों ने एक मुहिम को शुरू कर दी है. उनका कहना है कि रणवीर सिंह यूथ आइकन है, जिन्हें युवा फॉलो करते हैं. इस तरह का फोटो शूट सस्ती लोकप्रियता को दर्शाता है. शहर में लगी इस तरह की होर्डिंग्स और तस्वीरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज को इंटरनेट पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है.
रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR
बता दें कि रणवीर के खिलाफ मुंबई के चैंबूर पुलिस थाने में 'महिलाओं की भावनाएं आहत' करने जुर्म में अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है. रणवीर की गिरफ्तारी की भा मांग की जा रही है. अभिनेता पर महिलाओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. रणवीर सिंह के खिलाफ IPC की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट की वजह से कानूनी पचड़े में फंसे रणवीर सिंह, दर्ज हुई FIR