नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी खूब पसंद किया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है. वहीं, फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं. इसी बीच अब एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लोग खूब मारपीट कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थिएटर में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे


दरअसल, हाल ही में तेलंगाना के एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी. तभी अचानक सिनेमाघर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए, जिसके बाद थिएटर के अंदर का माहौल काफी गर्म हो गया. वहां, मौजूद लोग कुछ बदमाशों की इस हरकत से इतने नाराज को गए कि उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया. अब इस पूरे हंगामा का एक वीडियो सामने आया है. 


माहौल खराब करने थिएटर में घुसे थे बदमाश


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 18 मार्च की है. तेलंगाना के आदिलाबाद के सिनेमाघर में 2 बदमाश माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे.



ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोग बुरी तरह से उन पर भड़क पड़े और उनकी खूब पिटाई कर दी.


पुलिस ने शुरू की जांच


मामला बिगड़ता देख सिनेमाहॉल के कर्मचारियों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी. हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. फिलहाल उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है. पुलिस दोनों लोगों की पहचान कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अब तक किसी ने भी इस मामले पर औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.


जानिए क्या है फिल्म का कहानी


फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय और उनके पलायन की कहानी को पेश किया गया है. इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इसे तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी डब किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- The Kashmir Files BO Collection: फिल्म ने 8वें दिन 'बाहुबली 2' को दी कड़ी टक्कर, 'दंगल' को छोड़ा पीछे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.