कभी चाकू तो कभी हथौड़े और आग से बाल काटता है पाकिस्तान का नाई, हो रहा वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया में लाखों लोग देख चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह बार्बर लाहौर के लोगों के बाल काटने में काफी समय से ऐसी फनी टेक्टिस का प्रयोग कर रहा है
नई दिल्लीः पाकिस्तानी गर्ल का Pawri ho rahi hai मीम धमाल काटने के बाद अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है एक एक बार्बर का वीडियो जो आग से लोगों के बाल काटता है. सिर्फ आग से नहीं बल्कि यह नाई हथौड़े, घारदार चाकू से भी बालों को इतनी खूबसूरती से कतरता है कि देखने वाले देखते रह जाते हैं. हैरत की बात है कि इस तरह बाल काटने से लोगों को चोट क्या एक खरोंच तक नहीं आई है.
हर दिन बाल काटने की नई टेक्निक
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया में लाखों लोग देख चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह बार्बर लाहौर के लोगों के बाल काटने में काफी समय से ऐसी फनी टेक्टिस का प्रयोग कर रहा है. बाल काटने वाले इस बार्बर का नाम अली अब्बास है.
उनके सलून पर युवाओं लाइन लगी ही रहती है. अली अब्बास की इस हैरतअंगेज टेक्निक पर पाकिस्तान की एक लोकल मीडिया ने उनसे बात की. अली ने कहा कि वह हर दिन बाल काटने के लिए नए तरीके ही Use करते हैं. अपने सभी नए तरीकों की पूरी ट्रेनिंग लेते हैं, जिससे किसी कस्टमर को चोट न लगे.
यह भी पढ़िएः Viral Video: ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को पहचाने का नया तरीका निकाला
लोगों की लगती है लाइन
अली ने बताया कि उन्होंने कसाइयों वाले चाकू और हथौड़े से बाल काटने एक प्रयोग किया. इस तरीके से बाल काटते हुए देख एक कस्टमर ने वीडियो शूट किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह तरीका पूरे लाहौर में प्रसिद्ध हो गया. आज बड़ी संख्या में लोग उनकी दुकान पर इस नए तरीके से बाल कटवाने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.
महिलाएं भी हैं अली की टेक्निक की मुरीद
अली अब्बास के कस्टमर लिस्ट में लड़के ही नहीं, बल्कि फैशन पसंद युवतियां और महिलाएं भी शामिल हैं. वीडियो में भी बूचर नाइफ के साथ कई महिलाओं को बाल कटवाते हुए देखा जा सकता है. एक महिला कस्टमर ने बताया कि शुरुआत में वह इस स्टाइल से बाल काटने के दौरान बुरी तरह घबरा गई थी. लेकिन, अब सबकुछ नॉर्मल लगता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.