राकेश रोशन महादेव के दर्शन करने पहुंचे मंदिर, यूजर्स ने पूजा के तरीके पर उठाए सवाल
Rakesh Roshan Pooja on Shivratri: राकेश रोशन ने शिवरात्रि के महापर्व को अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया. राकेश रोशन की ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. लोग उन्हें उनकी आस्था के लिए भी ट्रोल करने लगे. आप भी वजह जानकर हैरान रह जाएंगे. आपको लोगों की ट्रोल करने की वजह पर हंसी आएगी.
Mahashivratri 2023: आज शिव की अराधना में देश और दुनिया के सभी लोग डूबे हुए हैं. शिवरात्रि के पावन अवसर पर लोग मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करने में विश्वास रखते हैं. ऐसे में राकेश रोशन अपने पूरे परिवार को लेकर मंदिर जा पहुंचे. जहां पूरी श्रद्धा और लगन से उन्होने भोले बाबा की पूजा की. अब राकेश रोशन तो पूजा कर रहे थे लेकिन लोगों को इसमें भी गोलमाल दिखाई देने लगा.
पनवेल गई मंडली
सोशल मीडिया पर राकेश रोशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फिल्ममेकर राकेश रोशन शिव की अराधना कर रहे हैं. वो पनवेल में सिव मंदिर में शिवलिंग पर शहद, दूध और जल चढ़ाकर श्रद्धा से हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं. वो बाद में हाथ जोड़े शिवलिंग के सामने सिर झुकाकर दिखाई दिए.
शिवलिंग की पूजा की
यूजर्स ने उनकी इस वीडियो पर उन्हें ट्रोल कर दिया. यूजर्स का कहना है कि पंडित शिवलिंग के करीब किसी आम इंसान को नहीं जाने देते वहीं सेलेब्स इतना आगे जाकर आराम से पूजा कर सकते हैं. वहीं राकेश रोशन खड़े होकर जब पूजा कर रहे थे तो लोगों का कहना है कि कम से कम भगवान के सामने तो झुक जाते. राकेश रोशन ने हाथ जोड़कर सिर झुकाए और फिर पूजा के बाद मीडिया के सामने पोज दिए.
लोगों को आया अंदाज पसंद
वहीं राकेश रोशन की इस वीडियो पर लोग हर हर महादेव भी लिख रहे हैं. लोगों को राकेश रोशन का ये अंदाज पसंद भी आया. यूजर्स को लगता है कि बॉलीवुड अब दोबारा अपनी रुट्स की ओर वापिस आ रहा है. जब ब्रह्मास्त्र की प्रमोशन भी करनी थी तो स्टारकास्ट ने उज्जैन और काशी विश्वनाथ में जाकर पूजा की थी. तबसे सेलेब्स का मंदिर में जाकर पूजा करने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Selfie New Trailer OUT: अपने ही सुपरस्टार के खिलाफ दिखा सबसे बड़ा फैन, इमरान हाशमी ने ली अक्षय कुमार से टक्कर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.