Bigg Boss: Rakhi Sawant ने बताई अपनी शादी की सच्चाई, कहा पति पहले से शादीशुदा
बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में राखी सावंत (Rakhi Sawant) से जुड़े एक के बाद एक बड़े खुलासे सामने आ रहा है. एक बार फिर राखी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बड़ी खबर राहुल वैद्य के साथ शेयर की है जो खूब सुर्खियां बटोर रही है.
मुंबई: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कभी राखी गुस्से में नजर आती हैं, कभी मस्ती में तो कभी फूट-फूटकर रोती हुई दिखती हैं. इसी बीच राखी ने अपनी शादी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें - Bigg Boss के घर में फूट-फूटकर रोईं Rakhi Sawant, अभिनव को लेकर कशमकश में
राखी का पति पहले से शादीशुदा
बता दें कि पिछले दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल हुई जिसमें राखी अभिनव को ठरकी बताती दिख रही थीं. पहले तो राखी ने अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को बहुत कुछ सुनाया, उनकी शादी पर सवाल उठाते हुए अभिनव को बीबी का गुलाम बताया. लेकिन जैसे ही राखी ने अभिनव को ठरकी कहा, अभिनव का गुस्सा फूट पड़ा. अपने पति के लिए ऐसे शब्द रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से भी बर्दाश्त नहीं हो सका और रुबीना ने राखी पर बाल्टी में पानी लाकर डाल दिया. रुबीना-राखी-अभिनव के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.