राम कपूर ने नर्स को किया खूब परेशान, वैक्सीन पास आते ही बच्चों की तरह रोए
टीवी एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं और बच्चों की तरह तेज-तेज रो रहे हैं.
नई दिल्ली: पिछले साल कोरोना वायरस ने पूरे देश को घरों में कैद कर दिया था, लेकिन अब धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो रहा है. इन दिनों देश में टीकाकरण अभियान चालू है, जिसे अब आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है. कई सितारों कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं. ऐसे में छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है.
राम कपूर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
सोशल मीडिया पर राम कपूर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं और नर्स को परेशान कर रहे हैं. दरअसल, राम कपूर को वैक्सीन लगवाने में काफी डर लग रहा है और वो इंजेक्शन पास आते हैं चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- सरगुन मेहता ने 'तितलियां' सॉन्ग पर किया क्लासिकल डांस, जल्द अपलोड होगी फुल वीडियो
वीडियो में दिखा राम का फनी अंदाज
शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम कूपर अपने क्यूट अंदाज के लिए जाने जाते हैं. फैंस का कहना हैं कि वह जितने बड़े हो रहे हैं, उनके अंदर उतना ही बचपना आ रहा है. दरअसल, राम कपूर (Ram Kapoor) ने भी वैक्सीन की पहले डोज ले ली है. इसी से जुड़ा उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका मजाकिया अंदाज दिख रहा है.
वैक्सीन पास आते ही खूब रोए राम कपूर
हाल ही में राम कपूर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देखा सकते हैं कि नर्स जैसे ही उन्हें वैक्सीन लगाने आती है वो रोने जैसा चेहरा बना लेते हैं और चिल्लाने लगते हैं. वो ऐसा बार-बार करते हैं, लेकिन बाद में वह इंजेक्शन लगवा लेते हैं वो हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- मोनालिसा ने दिया हर हाल में खुश रहने का मैसेज, होम क्वारंटाइन में कर रही हैं ऐसी हरकतें
फ्रंटलाइन वर्कर को कहा धन्यवाद
वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ये सभी फ्रंटलाइन वर्कर बहुत कड़ी मेहनत करते है. इसलिए इन्हें हंसाना जरूरी है. सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को धन्यवाद." वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अब तक 80 हजार बार देख जा चुका है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.