सरगुन मेहता ने 'तितलियां' सॉन्ग पर किया क्लासिकल डांस, जल्द अपलोड होगी फुल वीडियो

एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह 'तितलियां' (Titliaan) सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 4, 2021, 10:49 AM IST
  • सरगुन मेहता ने 'तितलियां' सॉन्ग पर किया डांस
  • अभिनेत्री जल्द ही अपलोड करेंगी पूरी वीडियो
सरगुन मेहता ने 'तितलियां' सॉन्ग पर किया क्लासिकल डांस, जल्द अपलोड होगी फुल वीडियो

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर काफी धमाल मचाती है. ऐसे में उनका एक वीडियो मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) के 'तितलियां' (Titliaan) सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

सरगुन ने 'तितलियां' सॉन्ग पर किया डांस

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का 'तितलियां' (Titliaan) सॉन्ग को आए हुए काफी समय हो गया, लेकिन यह गाना अब भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचा रहा हैं. फैंस को यह गाना खूब पसंद आया था. गाने में हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) की जोड़ी भी देखने लायक थी.

ये भी पढ़ें- मोनालिसा ने दिया हर हाल में खुश रहने का मैसेज, होम क्वारंटाइन में कर रही हैं ऐसी हरकतें

वीडियो में बेहतरीन एक्सप्रेश दे रही हैं सरगुन 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

इसी बीच सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने सोशल मीडिया पर तितलियां गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह बेहतरीन एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. फैंस बार-बार वीडियो देख रहे हैं और सरगुन की तारीफ कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को अब तक 13 लाख 7 हजार  व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो शेयर कर सरगुन ने लिखा, 'पूरी वीडियो जल्द ही आएगी'.

ये भी पढ़ें- Shraddha Kapoor ने 'बाबू' के साथ किया वीडियो शेयर, सबके सामने बताई अपनी फीलिंग्स

जल्द ही फिल्म 'किस्मत 2' में नजर आएंगी सरगुन 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

बता दें कि एक्ट्रेस ने पूरा डांस वीडियो शेयर नहीं किया है. एक्ट्रेस ने डांस वीडियो की झलक दिखाते हुए कहा है कि वो जल्द ही पूरा वीडियो अपलोड करेंगी. सरगुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार सॉन्ग तितलियां में नजर आई थी. टीवी इंडस्ट्री के अलावा सरगुन पंजाबी इंडस्ट्री में भी काफी एक्टि रहती हैं. वह जल्द ही पंजाबी फिल्म 'किस्मत 2' में नजर आने वाली हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़