Video: ऋतिक रोशन के `दिल ना दिया` गाने पर बुजुर्ग ने किया डांस, वीडियो देख लोगों के उड़े होश
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी काफी तारीफें लूटते हैं. फैंस को एक्टर का डांस बेहद पसंद आता है.
नई दिल्ली: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'कृष' (Krrish) का गाना 'दिल ना दिया' (Dil Na Diya ) काफी पॉपुलर है. वहीं इस गाने पर एक्टर के डांस का क्या ही कहना. ऋतिक के साथ ताल से ताल मिलाना नामुमकिन है. लेकिन एक सीनियर सिटीजन ने चैलेंज लेते हुए एक्टर के डांस स्टेप को करके दिखाया है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस आदमी की तारीफ कर रहा है.
'दिल ना दिया' पर बुजुर्ग ने किया डांस
सभी को इस फेमस गाने पर डांस करना पसंद है. कई बार लोग इस गाने पर दिल खोलकर डांस करते हुए भी नजर आते हैं. ऐसा ही एक परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बूढ़े व्यक्ति को ऋतिक रोशन की फिल्म कृष के गाने दिल ना दिया पर झूमकर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
इतना ही नहीं वह एक्टर जैसे स्टेप भी करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका ये जजबा देखकर हर कोई शॉक्ड और इम्प्रेस हो गया है.
यूजर ने शेयर किया वीडियो
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूजर एस. सुरेश ने शेयर किया है. वीडियो में उन्हें दिल खोलकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. कई लोगों ने एस. सुरेश की डांसिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की है. उनकी वीडियो को 50,000 से ज्यादा व्यूज और कमेंट मिल चुके हैं. वहीं इसे 29 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले लोग एस. सुरेश के मुव्स के दीवाने हो गए हैं. यूजर्स ने वीडियो पर दिल वाली इमोजी भी शेयर की है. एस. सुरेश के 16 हजार से ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स हैं. वह अलग-अलग गानों पर अपनी वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं.
फिल्म में सुपरहीरो बने थे ऋतिक
ऋतिक रोशन की फिल्म कृष सुपरहिट फिल्मों से एक है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने शानदार डांस किया था. वहीं वह सुपरहीरो के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी फिल्म में काफी पसंद की गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. बता दें जल्द ही फिल्म का पार्ट 4 भी आएगा.
ये भी पढ़ें- सलमान खान की इस फोटो को देख चौंक उठे फैंस, इतना बदला हुआ नजर आया लुक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.