Shehnaaz Gill Dance: `पंजाब की कैटरीना` का नहीं बदला अंदाज, एक बार फिर स्टेज पर किया `गिद्दा`
Shehnaaz Gill के फैंस को जरूर याद होगा `बिग बॉस 13` का पहला दिन जब शहनाज गिल ने सलमान खान को गिद्दा करने पर मजबूर कर दिया था. बता दें कि एक बार फिर शहनाज गिल ने सबको उनके साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया है.
Shehnaaz Gill Viral Video: हाल ही में दिल्लीवालों की दिल्ली में इंडियन डिजाइनर शो के चौथे सीजन का आगाज हुआ. इस कमाल के सीजन में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को केन फर्न्स के लिए शो स्टॉपर बनने का मौका मिला. फिर क्या एख बार फिर वेस्टर्न गाउन में रैंप पर हुस्न की बिजलियां गिराते हुए शहनाज गिल पहुंचीं.
वेस्टर्न आउटफिट में किया घायल
शहनाज गिल ने रैंप वॉक करते हुए अपना एक कमाल का वीडियो शेयर किया. कैप्शन में लिखती हैं कि थैंक्यू सबका. वीडियो में शहनाज गिल मर्मेड पिक कलर गाउन में अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वॉक की शुरुआत शहनाज ने की तो सीरियस फेस से थई लेकिन जैसे ही ऑडिएंस उनके लिए चियर करने लगी वो मुस्कुराने से खुद को रोक नहीं पाईं.
रैंप पर लगाई आग
ऐसे में शहनाज गिल के फेवर में कमेंट्स की झड़ी लग गई. एक यूजर ने लिखा कि हमें तुम पर गर्व है मेरी गुड़िया. दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या कमाल की रैंप वॉक थी आग लगा दी, आग लगा दी. ऐसे में केन फर्न्स ने भी उनके साथ स्टेज शेयर किया. केन ने उनसे डांस की फरमाइश कर दी और फिर जमकर गिद्दा हुआ.
बॉलीवुड डेब्यू
'बिग बॉस 13' से पहचान बनाने वालीं शहनाज गिल सलामन खान की 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इसके अलावा वो रितेश देशमुख के साथ अपकमिंग फिल्म 100% में भई नजर आने वाली हैं. वो अफनी लाइफ में इतने सारे बदलाव का श्रेय सिद्धार्थ शुक्ला को देती हैं.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की नकल करना पड़ा जाह्नवी कपूर को महंगा, पहन बैठीं भगवा रंग की ड्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.