नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हमेशा ही किसी न किसी कारण सोशल मीडिया साइट्स पर छाई रहती हैं. उन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपने लिए बेहद खास और अलग पहचान बनाई है. श्रद्धा ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है. साथ ही लोग उनके स्टाइलिश अंदाज के भी दीवाने रहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं श्रद्धा


फिल्मों के अलावा श्रद्धा अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाती रहती हैं. आज वह उस मुकाम पर हैं जहां फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं.


ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई ने दिखाए किलर मूव्स, 'कोई शहरी बाबू' सॉन्ग पर किया गजब का डांस


श्रद्धा ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो



अब श्रद्धा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बैकग्राउंड में एक खूबसूरत सी कविता सुनाई दे रही है. दरअसल, हाल ही में श्रद्धा ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'कू' पर शेयर किया है, जिसमें उनकी बहुत सारी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. इसी के साथ वीडियो के बैकग्राउंड में एक खूबसूरत सी कविता सुनाई दे रही हैं.


वीडियो पर आए ताबड़तोड़ कमेंट्स 


श्रद्धा ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उनकी अलग-अलग समय की बहुत सारी तस्वीरें हैं. कुछ तस्वीरों में श्रद्धा योग करती दिख रही हैं, तो वहीं कुछ में अपने प्यारे डॉगी के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर श्रद्धा के फैंस के ढेर सारे कमेंट देखने को मिल रहे हैं. 


बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है ये कविता


वीडियो में जो बैकग्राउंड सुनाई दे रहा है उसके बोल कुछ इस तरह हैं, तुममें हिम्मत है, हर रास्ते पर चलने की, रास्ता नहीं भी हो तो बना कर चलने की, तुम्हें पता है कि अंधेरे का दौर गुजर चुका है, ये रोशनी के नए दौर की शुरुआत है और यहीं तुम्हारे बारे में सबसे सुंदर बात है कि तुममें हिम्मत है'.


ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने फिर दिखाईं किलर अदाएं, दिए ग्लैमरस पोज


खैर, वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा जल्द ही फिल्म 'लव रंजन' में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. उन्होंने फिल्म 'आशिकी 2' के साथ करियर की शुरुआत की थी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.