नई दिल्ली. तवांग में इंडियन आर्मी और चीनी सैनिकों में हुए हालिया विवाद के बीच एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यह कहकर शेयर किया जा रहा है कि यह 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई घटना का है. इस वीडियो को कई नामचीन लोगों ने शेयर किया है जिसमें बीजेपी नेता सीटी रवि भी शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में चीन और भारत के सैनिक सैंकड़ों की संख्या में दिख रहे हैं. इसमें भारतीय सैनिकों को ' सिर पर मारो...मारो'  कहते सुना जा सकता सकता है. दरअसल चीनी सैनिकों द्वारा कटीले डंडों से हमले के बाद भारतीय सैनिक  ऐसा कहते सुनाई दे रहे हैं. अब आर्मी ने एक स्टेटमेंट के जरिए कहा है कि यह वीडियो तवांग की हालिया घटना का नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. 


2021 का पुराना वीडियो
माना जा रहा है कि यह वीडियो 2021 में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास यांग्त्से सेक्टर के पास हुई घटना का है. इस बीच संसद में विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को तवांग के मामले पर घेर रही हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की घटना को देखते हुए सरकार को ‘चीन से खतरे’ पर संसद में चर्चा करानी चाहिए.


 



तवांग मामले पर टीएमसी की मांग
उन्होंने सदन में नियम 377 के तहत यह विषय उठाते हुए कहा, ‘चीनी सेना आक्रामकता दिखा रही है और यथास्थिति बदलने का प्रयास कर रही है. पीएलए ने हजारों किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है...वह बुनियादी ढांचा बढ़ा रहा है और गश्त भी बढ़ा रहा है.’ रॉय ने कहा, ‘मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में अपने इलाके की सुरक्षा के लिए कदम उठाए...पाकिस्तान और चीन को स्पष्ट संदेश देना चाहिए. हम चीन के खतरे पर उसी तरह की चर्चा की मांग करते हैं जैसे जवाहरलाल नेहरू ने 1962 में करवाई थी.’ 


इसे भी पढ़ें- ODI Ranking: विराट कोहली को रैंकिंग में हुआ फायदा, पर इस खिलाड़ी ने लगाई 117 नंबर की छलांग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.