Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणा की क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी का डांस कर किसी को दीवाना बना देता है. अपने डांस के जादू चलाकर वो हर किसी को घायल कर देती हैं, सपना की अदाएं बिल्कुल कातिलाना हैं. डांस के स्टेज पर बिजली गिराने के लिए सपना को हर कोई जानता है. हरियाणा की देसी क्वीन को जो एक बार देखता है, वो बार-बार देखने के लिए बेताब हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महफिल में चार चांद लगा देती हैं सपना


हरियाणा से लेकर बिहार तक सपना के चाहने वालों की भारी तादाद है. उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस के लिए दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना ली है. उनका डांस सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होता रहता है. इस बीच 'मैं धर्मेंद्र रे गोरी तू मेरी हेमा मालिनी बन जईये.' गाने पर स्टेजतोड़ डांस किया है.


वीडियो देखें..


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Nodi Pedia (@nodipedia)


एक-एक बोल पर सपना के शानदार स्टेप्स


वैसे तो सपना चौधरी का ऐसा डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहता है. इस गाने में सपना का एकदम अलग ही अंदाज दिख रहा है. उन्होंने इस गाने के एक-एक बोल पर शानदार स्टेप्स उतारे हैं. गाने के बोल में ये सुना जा सकता है कि 'मैं धर्मेंद्र रे गोरी तू मेरी हेमा मालिनी बन जईये... मेरे हाथ में तेरा हाथ रे, मेरा साथ निभा दे..'


इसे भी पढ़ें- अरे.. स्टेज पर ये क्या करने लगे दूल्हा-दुल्हन, फटी रह गई मेहमानों की आंखें- देखें VIDEO


इस बोल पर सपना चौधरी का एक्सप्रेशन देखने लायक था. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपने डांस से सपना चौधरी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. सपना के पीछे जो बैनर लगा हुआ है, उसमें ये लिखा हुआ है कि ये आयोजन बहादुरगढ़ में किया गया है.


सपना जहां भी अपनी कमर लचकाती हैं, हर किसी को हिला कर रख देती हैं. महफिल लूटने के लिए सपना को हर कोई जानता है. बता दें, सपना चौधरी का ये कातिलाना डांस सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर nodipedia नाम के अकाउंट पर भी अपलोड किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.


इसे भी पढ़ें- VIDEO: दुल्हन ने सड़क पर ऐसे दौड़ाया बुलेट, जलवा देख फिदा हुआ हर कोई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.