नई दिल्लीः रिवॉल्वर लेकर इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) बनाकर चर्चा में आई यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra Resign) ने इस्तीफा दे दिया है. ट्रोलर्स से परेशान प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना दर्द जाहिर किया. दरअसल, रिवॉल्वर वाला वीडियो शेयर करने के बाद से ही प्रियंका को ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने यूपी पुलिस की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी स्वीकार नहीं हुआ है इस्तीफा
प्रियंका ने कहा कि उनका वीडियो पोस्ट होने के बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था और वह इससे बेहद परेशान थी. बकौल प्रियंका 'अगर लोग मुझसे इतने नाराज हैं तो मैं अपनी नौकरी छोड़ना पसंद करूंगी.' हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मुनिराज को भेजा गया उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएसपी ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल आई थीं और उन्होंने मुझे इस्तीफा सौंपा. वह उनसे और उनके घरवालों से बात करेंगे और उसी के आधार पर तय करेंगे कि इस्तीफा स्वीकार किया जाए या नहीं.


ये भी पढ़ेंः बच्चे के जन्म के बाद नए लुक में नजर आईं नुसरत जहां, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब


वीडियो आने पर हुई कार्रवाई
बता दें कि कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा ने एक पुलिस स्टेशन के अंदर वीडियो शूट किया था और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. एक हफ्ते पहले पोस्ट की गई वीडियो क्लिप में वह एक संवाद के लिए लिप-सिंक करती हुई दिखाई दे रही हैं.



वीडियो में डायलॉग है, 'हरियाणा पंजाब तो बेकार ही बदनाम है. आओ कभी उत्तर प्रदेश में रंगबाजी क्या होती है हम तुम्हें बताते हैं. न गुंडई पर गाना बनाते हैं और ना गाड़ी पर जाट गुर्जर लिखाते हैं. हमारे यहां तो 5 साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं.'मूल रूप से कानपुर की रहने वाली प्रियंका मिश्रा 2020 में पुलिस महकमे में सिपाही बनी थी. वीडियो सामने आने के बाद आगरा एसएसपी ने मामले में कार्रवाई की थी और प्रियंका मिश्रा को थाना मदन मोहन गेट से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया था. साथ ही उनके खिलाफ इस वीडियो को लेकर जांच भी बैठा दी थी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.