Video: मैच के बाद Girlfriend को मैदान पर बुलाकर पहनाई रिंग और किया kiss, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
नई दिल्लीः खेल के मैदान पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर दिल हार जाने के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन मैदान पर ही इस दिललगी का रिश्ते में बदल जाने का वाकया कम ही देखने को मिला होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैदान के बीच ही एक खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग पहनाकर किस कर दिया. आइए जानते हैं कि आखिर ये क्या वाकया था.
अमेरिका में फुटबॉल मैच के दौरान हुआ ये वाकया
दरअसल, अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर हसनी डॉटसन स्टीफेंसन ने रविवार को मेजर लीग सॉकर (MLS) में मैच के बाद मैदान पर ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. उस वक्त ग्राउंड में हजारों दर्शक मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद सभी दर्शक 10 मिनट तक ताली बजाते रहे. हसनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.
घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया
हसनी ने सैन जोस अर्थक्वेक के खिलाफ अपने क्लब मिनेसोटा एफसी के 2-2 से मैच ड्रॉ होने के बाद गर्लफ्रेंड पेट्रा वुकोविच को मैदान पर बुलाया.
फिर उन्होंने घुटने के बल बैठकर दर्शकों और खिलाड़ियों के सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. फुटबॉलर ने इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग भी पहनाई. रिंग पहनाने के बाद दोनों ने किस करके अपने रिश्ते को एक नाम दिया.
ये भी पढ़ेंः पत्नी से दूर रहने के लिए पति ने निकाला अनोखा तरीका, जानकर रह जाएंगे हैरान
गर्लफ्रेंड ने भी शेयर की तस्वीर
फुटबॉलर हसनी की गर्लफ्रेंड पेट्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर प्रपोजल की तस्वीर शेयर की है. गर्लफ्रेंड पेट्रा ने इसके कैप्शन में लिखा- मेरे पास खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. हसनी ने जो प्यार मुझे दिया है, उसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
हसनी ने पेट्रा के साथ कई फोटो शेयर किए
वहीं, हसनी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. 7 जून को भी उन्होंने पेट्रा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. फिलहाल फैंस और उनके करीबी कमेंट कर नई शुरुआत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप