तमाम मुश्किलों से गुजर रहें बेघर कपल ने 24 साल बाद अपने प्यार को दिया `शादी` का नाम
शादी के बारे में जब भी कोई कपल सोचता है तो उसके अलग-अलग तरह की ख्वाहिश होती है. कई लोग तो शादियों में मोटी रकम लगा देते हैं ताकि ताम झाम में कोई कमी न रह जाए. लेकिन आज हम एक ऐसे कपल की बात कर रहे हैं जिसके बाद साधारण सी शादी रचाने के लिए भी पैसे नहीं थे और आर्थिक तंगी की वजह से 24 साल बाद इस बेघर कपल ने रिश्ते को शादी का नाम दिया.
नई दिल्ली: जब भी हम किसी बिग फैट वेडिंग को देखते हैं तो हम उससे खासा प्रभावित होते हैं. कोई वेडिंग ड्रेस को लेकर सोचने लगता है तो कोई सजावट को तो कोई फोटोग्राफी को लेकर. आपने कई बिग फैट वेडिंग देखी या उसमें गए होगे लेकिन क्या कभी सड़क के किनारे रहने वाले कपल की शादी होते देखा है.
क्या कभी सोचा है कि जिनके पास रहने के लिए छत नहीं है वह शादी कैसे रचाते हैं. शायद नहीं सोचा होगा पर आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही आर्थिक तंगी से जुझ रहे जोड़े की कहानी. एक ऐसा जोड़ा जिसके बाद दो वक्त खाने के लिए पैसे नहीं थे तो वह शादी कैसे रचाते.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर छाया मिथुन चक्रवर्ती की बहू का डांस वीडियो, अनुपमा में आ रहीं नजर.
फिलीपींस के एक कपल जो साथ तो 24 साल से रह रहे हैं लेकिन आज तक शादी नहीं कर पाए. इस जोड़े में रोसलिन फेरर (महिला) की उम्र 50 साल और रोमेल बास्को की उम्र 55 साल है. दोनों ने भी अफने शादी के लिए कई बार सोचा. इस जोड़े का भी हर जोड़ी की तरह चर्च में जाकर शादी करने का सपना था.
लेकिन पेट के आगे हर बार यह सपना अधूरा रह जाता था. 24 साल से साथ रहते हुए इनके 6 बच्चे भी हो गए लेकिन शादी के बंधन में नहीं बंध सके. रोसलिन और रोमेल कचड़ा में से प्लास्टिक बटोरने का काम करते हैं. इस काम से दोनों की इतनी भी कमाई नहीं हो पाती है कि भर पेट खाना खा सकें.
सालों से सपने को दबाए हुए इस जोड़े के अरमान को आखिरकार पूरा कर दिया गया है. इस कपल का सपना रिचर्ड स्ट्रैन्ज।ने पूरा किया. दरअसल रिचर्ड एक हेयर सैलून के मालिक हैं. उनका सैलून रोसलिन फेरर और रोमेल की झोपड़ी के पास ही है.
ये भी पढ़ें-रवि शास्त्री को कहा 'शराबी' तो खिलाड़ी ने दिया रिएक्शन, जवाब जीत लेगा दिल.
जब रिचर्ड को इस जोड़े की कहानी का पता चला तो उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सरप्राइज वेडिंग और प्री-वेडिंग शूट का प्लान किया. जैसे ही इस कपल को इस जानकारी का पता चला उनकी आंखे खुशी से नम हो गई. दोनों ने आखिरकार शानदार शादी रचाई.
जोड़े की तस्वीर फेसबुक पर जमकर वायरल हो रही है. इन फोटोज में उनके घर से लेकर उनकी शादी की तस्वीरें कैद की गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.