रवि शास्त्री को कहा 'शराबी' तो खिलाड़ी ने दिया रिएक्शन, जवाब जीत लेगा दिल

मौजूदा समय में भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) सोशल मीडिया पर अकसर ट्रेंड करते रहते हैं. रवि शास्त्री कभी अपने बयानों से तो कभी किसी पोस्ट की वजह से खबरों में बने रहते हैं. एक बार फिर उन्हें शराबी कहकर ट्रोल किया जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 28, 2021, 05:18 PM IST
  • शराबी कहकर लोगों ने बनाया रवि शास्त्री का मजाक
  • टीम इंडिया के कोच ने दिया मजेदार जवाब
रवि शास्त्री को कहा 'शराबी' तो खिलाड़ी ने दिया रिएक्शन, जवाब जीत लेगा दिल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रवि शास्त्री को शराबी कहकर भी काफी ट्रोल किया जाता है. खबरों की मानें तो कई बार शास्त्री को क्रिकेट फिल्ड पर भी नशे में देखा जा चुका है जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया. कुछ लोग तो उन्हें शराबी कहकर भी बुलाते हैं.

वहीं कई लोगों का मानना है कि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में भी शराब पीकर पहुंचते थे और आज भी वह ड्रेसिंग रूम में शराब पीते हैं. भारतीय फैंस उन्हें हमेशा नशे में रहने की बात कह खूब ट्रोल करते हैं. न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि कई खिलाड़ियों ने भी रवि शास्त्री के शराब पीए जाने को लेकर खुलासा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जब भीड़ से घिरी Deepika Padukone, महिला ने हाथ से खींचा बैग

इसी बीच टीम इंडिया ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे ही दिन इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी. टीम इंडिया के जीत दर्ज करने के बाद खिलाड़ियों की जगह टीम के कोच ट्रेंड करने लगे. दरअसल शोभा डे ने एक ट्वीट किया जिसमें रवि शास्त्री की एक हंसती हुई फोटो है लेकिन उसके साथ ही उसमें लिखा है कि आपने सोचा कि मैं ड्राई स्टेट में पांच दिन तक रुक सकूंगा.

ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan ने किया 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की कॉपी, कहा ''मनाली में कटेगा''

इस मीम के पोस्ट होते ही लोग फिर से रवि शास्त्री को ट्रोल करने लगे. जिस पर खुद र-वि शास्त्री ने मजेदार रिएक्शन देते हुए लिखा कि यह मजाक मुझे पसंद आ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाकर खुश हूं.

बता दें कि टेस्ट मैच गुजरात में चल रहा है. और गुजरात एक ड्राई स्टेट है यानी वहां शराब पर पाबंदी है.

शराब को लेकर पहले भी हो चुके हैं ट्रोल
यूं तो रवि शास्त्री शराब को लेकर कई बार ट्रोल हो चुके हैं. 4 सितंबर, 2019 को क्रिकेटर ने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें वह बीच के किनारे दोनों हाथ फैलाए खड़े हैं. इस फोटो में उनके एक हाथ में शराब का गिलास भी था जिसके बाद उस फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.

ये भी पढ़ें- एक बुर्जुग दंपती की कहानी जिसने चाय बेचकर कर ली 32 देशों की यात्रा

एक बार तो वेस्टइंडीज और भारत के बीच मैच के दौरान जब रवि शास्त्री इंटरव्यू दे रहे थे तो उनकी आंखें चढ़ी हुई थी. उनकी इस तस्वीर के आउट होते ही लोगों ने उन्हें शराबी कहकर खूब मजाक बनाया. इसलिए इस तरह से शराबी कहकर पुकारना रवि शास्त्री के लिए काफी आम बात हो चुकी है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़