विराट-अनुष्का की बेटी को देखने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, नहीं दिखाएंगे चेहरा जब तक...
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स आईपीएल में टीम RCB की तरफ से खेलते हैं जिस वजह से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है. इस वजह से विराट की पत्नी अनुष्का और डिविलियर्स की पत्नी डेनियल में भी अच्छी दोस्ती नजर आ रही है.
नई दिल्ली: वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) को लेकर इंग्लैड पहुंचे.
वहीं टीम के सदस्य और उनका परिवार साथ में समय बीता रहा है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स आईपीएल में टीम RCB की तरफ से खेलते हैं जिस वजह से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है. इस वजह से विराट की पत्नी अनुष्का और डिविलियर्स की पत्नी डेनियल में भी अच्छी दोस्ती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-राखी सावंत का छलका दर्द, कहा आप जितना खामोश रहते हैं लोग उतना ही उठाते हैं फायदा.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अनुष्का एबी डिविलियर्स की पत्नी डेनियल डिविलियर्स के साथ पोज दे रही हैं. बता दें कि डेनियल ने इंस्टाग्राम पर 'Ask me anything' के दौरान अनुष्का के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों मां अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.
फोटो में अनुष्का और डेनियल की तो शक्ल दिख रही है लेकिन अनुष्का की बेटी वामिका का चेहरा कवर है. बता दें कि विराट और अनुष्का ने अब तक सोशल मीडिया से वामिका को बचा कर रखा है और वह नहीं चाहते कि वामिका की किसी भी तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर आए.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर 'Ask me anything' पर एक फैंस के अनुरोध पर यह स्पष्ट किया था कि उन्होंने तब तक अपनी बेटी की झलक सोशल मीडिया पर नहीं दिखाने का फैसला किया है जब तक उसे खुद समझ ना आ जाए कि आखिर सोशल मीडिया है क्या.
ये भी पढ़ें-रणबीर कपूर की एक्ट्रेस Evelyn Sharma ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें.
इसके साथ ही कोहली ने कहा कि वामिका जब तक खुद इस प्लेटफॉर्म के लिए कम्फर्टेबल ना हो जाए तब तक उसकी कोई तस्वीर शेयर नहीं की जाएगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.