मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) जितना हिट खेल के मैदान पर हैं उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. विराट कभी भी अपने परिवार को स्पेशल करवाना नहीं भूलते. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली अकसर हर इवेंट में अनुष्का के लिए प्यार भरा मैसेज लिखते रहते हैं. वहीं हाल ही में पिता बनें विराट ने अपनी बेटी वामिका (Vamika) और अनुष्का  (Anushka Sharma) को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विश किया है.


ये भी पढ़ें-सामंथा ने दिखाया जबरदस्त डांस मूव्स, फैंस ने कहा ईस्ट और वेस्ट 'SAM is best'.



विराट ने पोस्ट में अनुष्का और अपनी बेटी वामिका की फोटो शेयर की है. और लिखा कि बच्चे के जन्म को देखना सबसे अधिक स्पाइन चिलिंग, अविश्वसनीय और एक बेहतरीन अनुभव है किसी भी इंसान के लिए. इसको देखने के बाद आप औरत की असली ताकत और देवत्व को समझते हैं कि आखिर भगवान ने इनके अंदर किसी दूसरे को जिंदगी देने की समक्षता क्यों दी है. 


यह इसलिए क्योंकि यह पुरुष के मुकाबले कहीं ज्यादा ताकतवर होती हैं. मेरे जीवन की सबसे उग्र, दयालु और मजबूत महिला को हैप्पी वीमेन डे. और उसे भी जो अपनी मां की तरह बड़ी होने वाली है. और हैप्पी वीमेन डे दुनिया की सभी अमेजिंग महिलाओं को.



फोटो शेयर कर बताया था बेटी का नाम
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी बेटी का नाम बताया था. तस्वीर में विराट-अनुष्का थे वहीं उन्होंने बेटी को गोद में पकड़ रखा था. फोटो के साथ अनुष्का ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. वामिका मां दुर्गा का पर्यायवाची है.


ये भी पढ़ें-बुमराहा संग शादी को लेकर अनुपमा ने पोस्ट कर कहीं ये बात.


11 जनवरी को विराट-अनुष्का बनें पैरेंट्स


अनुष्का ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था जिसकी जानकारी विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. इसके साथ ही विराट ने लोगों से अनुरोध किया था कि इस समय उन्हें प्राइवेसी दें. वहीं बेटी के जन्म के बाद पहली तस्वीर 1 फरवरी को अनुष्का ने शेयर की थी. खैर अब तक बेबी का चेहरा मीडिया और फैंस के सामने नहीं आया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप