जानें गर्मी के इस मौसम में कहां हुई बर्फबारी, ठंड से 12 लोगों की मौत
कुनार प्रांत में बर्फबारी हो रही है. भयानक ठंड के मौसम के चलते 12 लोगों की मौत हो गई है.
काबुल: एक ओर भारत समेत दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में जून में भयानक गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में बर्फबारी हो रही है. यहां ठंड के मौसम में 12 लोगों की मौत हो गई है.
पीड़ित खानाबदोश परिवारों के थे
अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी बख्तार ने गुरुवार को अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि प्राकृतिक आपदा चौके जिले के युगल इलाके में हुई. स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आपदा कुछ दिन पहले उस समय हुई जब खानाबदोशों के परिवार अपने पशुओं को चराने के लिए पहाड़ों पर ले जा रहे थे. सभी पीड़ित खानाबदोश परिवारों के थे.
भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप रहा है. अधिकारियों के अनुसार, दर्जनों लोग देश भर में अचानक आई बाढ़ में अपनी जान गंवा चुके हैं. पूर्वी पक्तिका और खोस्त प्रांतों में बुधवार तड़के आए भूकंप में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के अलावा 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़िए- 42 साल बाद ब्रिटेन में लौटा उच्च संक्रामक पोलियो, जानें 6 लक्षण और हो जाएं सावाधान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.