किंशासा: कांगो की राजधानी किंशासा में बृहस्पतिवार को ‘हाई-वोल्टेज’ बिजली की तार की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर स्थानीय बाजार में काम करने वाली महिलाएं हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम ने जारी किया बयान
प्रधानमंत्री समा लुकोंडे ने कहा कि खराब मौसम की वजह से मातादी किबाला बाजार में ‘हाई-वोल्टेज’ तार गिरने के कारण करंट लगने से कई लोगों मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 24 महिलाएं हैं.

यह भी पढ़िएः  'इस्लामी विवाह पाठ्यक्रम में सेक्सिस्ट टीचिंग', इस देश में उठी बदलाव की मांग

एक स्थानीय विक्रेता चार्लेन ट्वा ने कहा, ‘‘ हम लोग एक गिरजाघर में एकत्रित थे और बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे. अचानक, हमने आग की लपटें देखीं और हम चिल्लाए भगवान, हमारी रक्षा करो. जब हम बाहर निकले तो हमने वहां सामान बेचने वाले सभी लोगों को बेजान जमीन पर पड़ा देखा.’’ सरकार के प्रवक्ता पैट्रिक मुयाया ने कहा कि बाजार को वहां से हटाने का काम शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़िएः  अमेरिका में 769 किलोमीटर तक चमकती रही बिजली, जो बन गया रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.