कोरोना के कहर के बीच ईरान, इटली में फंसे 400 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में भी 100 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. भारत सरकार ने ईरान और इटली से 400 लोगों को एयरलिफ्ट किया है.
दिल्ली: भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 102 हो गई है. भारत के साथ-साथ ये दूसरे देशों में भी तेजी से फैल रहा है. भारत के अंदर कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच विदेश में फंसे नागरिकों को भी निकाला जा रहा है. चीन के बाद इटली और ईरान में कोरोना ने कहर बरपाया है, लिहाजा वहां फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने का काम किया जा रहा है. इस कड़ी में इटली और ईरान से 400 से ज्यादा लोगों को विशेष विमानों द्वारा भारत लाया गया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी
'मिशन एयरलिफ्ट' पूरा होने के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट कर ईरानी राजदूत धामू गद्दाम और इस बड़े अभियान में लगी पूरी टीम को धन्यवाद दिया. विदेश मंत्री ने ईरानी अधिकारियों को भी धन्यवाद कहा. रविवार को भारतीयों का तीसरा बैच ईरान से स्वदेश लौटा. इससे पहले शुक्रवार को दूसरा बैच भारत आया था. इसके साथ ही इटली से 218 लोगों का दल भी भारत पहुंचा है.
ईरान में कोरोना से 500 लोगों की मौत
ईरान में कोरोना वायरस की महामारी गंभीर स्तर पर फैल गई है और अब तक 5 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को ईरान में फंसे 44 भारतीय नागरिकों को बचाया गया और उन्हें मुंबई के घाटकोपर लाया गया है. सभी को निगरानी में रखा गया है. ईरान में करीब 6 हजार भारतीय फंसे हुए हैं.
कोरोना से बचाव के लिए कई कदम उठा रही है सरकार
सरकार ने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 4 पड़ोसी देशों बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार की सीमा को भी आज से सील करने का फैसला किया है. पहली बार पर्यटकों के भारत में आने पर रोक लगा दी गई हैं वहीं मंत्रियों के विदेश दौरे रद्द कर दिए गए हैं. कई राज्यों में सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में 100 के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या
जबकि IPL जैसे बड़े खेल आयोजनों को टाल दिया गया. वहीं करीब 10 राज्यों में स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है. कोरोना से बचाव को देखते हुए कई देशों से जुड़े भारतीयों के बॉर्डर को सील कर दिया गया हैं. जिससे कि कोरोना संक्रमित कोई व्यक्ति भारत नहीं आ सके.