नई दिल्ली: Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को तड़के सुबह तेज भूकंप से धरती डोली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भूकंप मुल्क के फैजाबाद से 73km दूर दक्षिण में आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई. फिलहाल भूकपं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इलाके में आया भूकंप 
'वोलकेनोडिस्कवरी डॉटकॉम' के मुताबिक भूकंप की गहराई 180km थी. इसके झटके सुबह 5 बजकर 41 मिनट के आसपास महसूस किए गए. भूकंप का मुख्य केंद्र बदख्शां के पास वाला इलाका रहा. वहीं रात 1 बजकर 11 मिनट पर अफगानिस्तान बॉर्डर पर भी 4.2 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महूसस किए गए.  


यहां भी आया भूकंप 
बता दें कि भूकंप के झटके पाकिस्तान और ताजिकिस्तान में भी महसूस किए गए. 'नेशनल सेंटर ऑफ सेसिमोलॉजी' के मुताबिक भूकंप तीव्रता कमजोर थी. ऐसे में यह चिंता का कोई विषय नहीं है. 'NCS' के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार भूकंप सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर आया था.  


कहां है बदख्शां?  
बता दें कि अफगानिस्तान का बदख्शां वाला इलाका एक पहाड़ी क्षेत्र है, जो प्राकृतिक आपदाओं से ग्रसित है. 'नेशनल सेंटर ऑफ सेसिमोलॉजी' के मुताबिक पिछले 1 महीने में अफगानिस्तान में 4-5 बार भूकंप आ चुका है. संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार अफगानिस्तान भूस्खलन, बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए बेहद संवेदनशील बना हुआ है. 


ये भी पढ़ें- 'सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत खतरे में': सोनिया गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.