नई दिल्ली: Taliban: पाकिस्तान और अफ्गानिस्तान जंग को लेकर कभी भी आमने-सामने आ सकते हैं. बता दें कि बीती बुधवार 25 दिसंबर 2024 को तड़के अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी. इसमें करीब 46 लोगों की मौत हो गई थी. अफगानिस्तान अब इंतकाम की आग में धधक रहा है. ऐसे में पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तालीबान ने कसी कमर 
पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक का जवाब देने के लिए अफगानिस्तान की तालीबानी सरकार ने अपनी सीमा पर 15 हजार सैनिकों को तैनात किया है. आदेश मिलते ही ये सैनिक कत्लेआम मचाने के लिए बिल्कुल भी नहीं चूकेंगे. अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान ने इस हवाई हमले में उनके 46 नागरिकों को मारा है. इसका बदला लेने के लिए सीमा पर फोर्स तैनात कर दी गई है. एक आदेश मिलते ही ये सैनिक पाकिस्तान में घुसकर सारा बदला लेंगे. 


TTP ने किया पाकिस्तान की नाक में दम 
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से पूर्वी अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमले में कुल 46 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं थीं. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से यह हमला तब किया गया, जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) संगठन पाक आर्मी संग खून की होली खेल रहा है. पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान अफगानिस्तान में TTP के ट्रेनिंग सेंटर को नष्ट करने के लिए किया गया था. 


भारत में पड़ोस में छिड़ेगी जंग? 
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनातनी चरम पर है. दोनों लगाातर एक दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं. TTP ने पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की नाक में दम कर रखा है. हाल ही में TTP की ओर से कई पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया गया है. अगर तालिबान पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक का जवाब देती है तो भारत के पड़ोस में युद्ध भड़क सकती है.  


ये भी पढ़ें- कौन है अब्दुस सलाम पिंटू? बांग्लादेश का सबसे खतरनाक मंत्री 17 साल बाद हुआ रिहा, भारत के लिए बढ़ी चिंता


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.