अलीबाबा ने उसी महिला कर्मी की नौकरी ने निकाल दिया, जिसने शोषण का आरोप लगाया था
महिला कर्मचारी ने अगस्त में अपने आरोप को सार्वजनिक करते हुए कहा कि कंपनी जुलाई में हुई घटना पर कार्रवाई करने में विफल रही है.
बीजिंग: चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने एक महिला कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है, जिसने बॉस और एक ग्राहक पर शराब पीकर बिजनेस ट्रिप पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. मीडिया रिपोर्ट में बताया कि बर्खास्तगी पत्र में कहा गया है कि उसने झूठ फैलाया, जिससे कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा.
पुलिस जांच के दायरे में है कंपनी का ग्राहक
महिला कर्मचारी ने अगस्त में अपने आरोप को सार्वजनिक करते हुए कहा कि कंपनी जुलाई में हुई घटना पर कार्रवाई करने में विफल रही है. माना जा रहा है कि ग्राहक अभी भी पुलिस जांच के दायरे में है.
क्या कहना है महिला का
महिला ने सरकार समर्थित अखबार दाहे डेली को बताया कि उसे पिछले महीने के अंत में नौकरी से निकाल दिया गया. महिला कर्मचारी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया, मैंने कोई गलती नहीं की है और निश्चित रूप से इस परिणाम को स्वीकार नहीं करूंगी और भविष्य में अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कानूनी साधनों का उपयोग करूंगी. अलीबाबा ने अभी तक उसकी बर्खास्तगी पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
ये है पूरा मामला
महिला ने आरोप लगाया कि जिनान की व्यावसायिक यात्रा के दौरान शराब का सेवन करने के बाद जब वह सुबह उठी तो उसने खुद को एक होटल के कमरे में बिना कपड़ों के पाया. उसके बॉस ने इस बिजनेस ट्रिप पर चलने के लिए उस पर दवाब बनाया था और कहा था कि वह उसे एक क्लाइंट से मिलवाएगा. होटल के सीसीटीवी फुटेज में बॉस को शाम को उसके कमरे में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है.
चीन में छिड़ी है बहस
इस केस के बाद बिजनेस ड्रिंकिंग को लेकर बहस शुरू हो गई है. आरोप है कि कॉर्पोरेट जगत में काम करने वाली चीनी महिलाओं को जबरन शराब पीने के लिए मजबूर किया जाता है. कई बार इस मजबूरी का लोग फायदा भी उठा लेते हैं. लोगों की मांग है कि ऑफिस में शराब पीने की परंपरा को खत्म कर दिया जाए.
ये भी पढ़िए- जूम कॉल पर 900 लोगों का बर्खास्त करने वाले सीईओ पर गिरी गाज, हुई बड़ी कार्रवाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.