नई दिल्ली: कनाडा और भारत (Canada and India) के बीच का विवाद विश्व पटल पर भी चर्चा में है. कनाडा ने आरोप लगाया था कि भारत ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की थी. अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने कनाडा का समर्थन किया है. अमेरिका ने इन आरोपों कों गंभीर बताया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी इसे चिंताजनक बताया है. जबकि भारत लगातार कनाडा से सबूत मांग रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका ने क्या कहा
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्ष परिषद (NSC) के कॉर्डिनेटर फॉर स्ट्रेटेजिक कम्यूनिकेशंस जॉन किरबी ने एक इंटरव्यू में कहा,


'कनाडा ने भारत पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. कनाडा इसकी जांच कर रहा है, जांच से पहले हम कुछ नहीं कहेंगे. हम भारत से भी इस जांच में सहयोग करने कीअपील करते हैं. हम सब यही चाहते हैं कि जांच पारदर्शी रूप से हो. तभी जाकर कनाडा के लोगों को उनके जवाब मिल जाएंगे. हम दोनों देशों से बात करेंगे.'


अमेरिकी राजदूत की टिप्पणी
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,


'कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप गंभीर बताया हैं.  लेकिन मुझे उम्मीद है कि आपराधिक जांच के बाद हम ये सुनिश्चित कर सकेंगे कि दोषियों को सजा मिले'


ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा,


'ये रिपोर्ट्स चिंताजनक हैं. अभी इस मामले में जांच चल रही है. हम दोनों देशों के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, आगे भी रखते रहेंगे. हमने भारत से इस मुद्दे पर बात की है.'


आइज एलायंस का हिस्सा हैं तीनों देश
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया, कनाडा के साथ फाइव आइज एलायंस का हिस्सा हैं. यह पांचों देशों की इंटेलिजेंस एजेंसियों का एक ग्रुप है. ये देश एक-दूसरे के साथ सीक्रेट जानकारी भी साझा करते हैं. इसमें ब्रिटेन और न्यूजीलैंड भी हैं.


 


ये भी पढ़ें- कनाडा में पंजाबी गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, खालिस्तानियों का भी था मददगार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.