टॉमहॉक क्रूज मिसाइल कितनी खतरनाक, जो अमेरिका ने हूतियों पर दाग दी?
Tomahawk Cruise Missiles: टॉमहॉक मिसाइल की लंबाई लगभग 21 फीट है. वहीं इसका वजन 1.5 टन है. लॉन्च होने के बाद जब यह मिसाइल हवा में होती है तो इसका टर्बोजेट इंजन चालू हो जाता है और इसके पंख फैल जाते हैं, जिससे यह 800km प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचती है.
नई दिल्ली: Tomahawk Cruise Missiles: अमेरिका की नेवी ने मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को हूती चरमपंथियों के खिलाफ हमला किया था, जिसमें टॉमहॉक लैंड अटैक मिसाइल (TLAM) का इस्तेमाल किया गया. मध्य पूर्व में तैनात US सेंट्रल कमांड ने शनिवार 4 जनवरी 2025 को इस बारे में जानकारी साझा की. बता दें कि टॉमहॉक को अमेरिका की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक माना जाता है. चलिए जानते हैं इस मिसाइल से जुड़ी कुछ खास बातें.
इतनी रेंज तक निशाना बना सकती है
टॉमहॉक मिसाइल अपने दुश्मनों पर 1,600Km की रेंज तक निशाना बना सकती है. ये मिसाइल अमेरिकी सेना की बेहद महत्वपूर्ण हथियार बनी हुई है. यह जमीन पर मौजूद सैनिकों को बिना खतरे में डाले कार्रवाई करने की क्षमता रख सकती है. बता दें कि टॉमहॉक मिसाइल जहाज और पनडुब्बी से दागा जा सकता है. यह सटीक हमला करती है.
साल 1991 में पहली बार टॉमहॉक मिसाइल को खाड़ी युद्ध में इराक के खिलाफ इस्तेमाल किया गया था, जिसने बड़े पैमाने पर इराकी सैन्य ठिकानों को नष्ट करने और कमांड और कंट्रोल सेंटर को तबाह करने में मुख्य भूमिका निभाई थी.
मिसाइल का डिजाइन
टॉमहॉक मिसाइल की लंबाई लगभग 21 फीट है. वहीं इसका वजन 1.5 टन है. लॉन्च होने के बाद जब यह मिसाइल हवा में होती है तो इसका टर्बोजेट इंजन चालू हो जाता है और इसके पंख फैल जाते हैं, जिससे यह 800km प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचती है. लक्ष्य पर सटीक निशाना साधने के लिए मिसाइल GPS, TERCOM और डिजिटल सीन-मैचिंग एरिया कोरिलेटर का उपयोग करती है.
दूसरी मिसाइलों से कैसे है अलग?
टॉमहॉक मिसाइल अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने पर 100 फीट या उससे कम ऊंचाई पर आ जाती है. वहीं इसकी गति, आकार, प्रक्षेप पथ और दूरी इसे बाकी मिसाइलों से अलग करती है. इसकी स्कड जैसी बैलिस्टिक मिसाइलें तेज रफ्तार के साथ ज्यादा दूरी तय कर सकती है, हालांकि इसके लिए बेहद बड़े लॉन्चिंग पैड और अधिक मात्रा में ईधन की आवश्यकता पड़ती है. टॉमहॉक मिसाइल बाकी मिसाइलों के मुकाबले कम ऊंचाई पर उड़ती है. ऐसे में इसे रोकना और इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़िएः क्या बढ़ने वाली है पाकिस्तान, चीन की चिंता? यूरोप का सबसे शक्तिशाली परमाणु युद्धपोत भारत पहुंचा, जानें- क्या है मामला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.