नई दिल्ली: पाकिस्तान का आतंक चरित्र पूरी दुनिया में फेमस है, तभी तो शायद अमेरिका बार-बार उसे समझाने का काम करता रहा है. अमेरिका को उम्मीद है कि पाकिस्तान सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ निरंतर और कड़ी कार्रवाई करेगा. पाकिस्तान में अमेरिका के नये राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने यह बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतंकवाद से निपटने के लिए चलाये अभियान


ब्लोम ने कहा कि अमेरिका दुनियाभर के भागीदारों, सहयोगियों और प्रमुख देशों को आतंकवाद से निपटने के लिए चलाये जाने वाले अभियानों में शामिल करना जारी रखेगा. अमेरिकी मिशन की कमान संभालने के लिए पिछले महीने के अंत में राजदूत ब्लोम पाकिस्तान पहुंचे थे.


ब्लोम ने सोमवार को 'डॉन' अखबार को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि आतंकवाद विरोधी सहयोग आने वाले कुछ समय के लिए अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों की एक पहचान बना रहेगा.


क्या अमेरिका की उम्मीदों पर खरा उतरेगा पाक?


उन्होंने कहा कि अमेरिका 'आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ एक मजबूत साझेदारी' रखना चाहता है और पाकिस्तान से सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ 'निरंतर' कार्रवाई की उम्मीद करता है. पाकिस्तान की करतूतों से हर कोई वाकिफ है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई वो अमेरिका की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा.


उन्होंने कहा, 'अमेरिका अफगानिस्तान में या कहीं और आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है. आतंकवाद से लड़ना एक वैश्विक प्रयास है.' उन्होंने कहा, 'हम दुनियाभर के साझेदारों, सहयोगियों और प्रमुख देशों को आतंकवाद से निपटने के सर्वोत्तम तरीके पर बातचीत करना जारी रखेंगे.'


इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में पुलिस ने पत्रकार को रात भर रखा हाजत में, सुबह होते ही किया उसके साथ ये काम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.