पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री पर रेप का आरोप, अमेरिकी महिला का पाक कर रहा उत्पीड़न
पाकिस्तान में इमरान सरकार की बेशर्मी और निकम्मेपन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस अमेरिकी महिला ने रेप करने का आरोप पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री पर लगाया था, उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक (Rahman Malik) पर अमेरिकी ब्लॉगर ने बलात्कार करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से पाकिस्तान (Pakistan) ने उन्हें निशाने पर ले लिया जैसे अमेरिकी महिला ने शिकायत करके कोई अपराध किया हो. पाकिस्तान की इमरान सरकार की रहमान मलिक पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं हुई उल्टे सरकार महिला को ही प्रताड़ित करने लगी.
अमेरिकी ब्लॉगर को छोड़ना होगा पाकिस्तान
रहमान मालिक पर रेप का आरोप लगाने वाली अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया रिची (Cynthia Ritchie) की वीजा अवधि बढ़ाने की अर्जी बुधवार को खारिज कर दी और उन्हें 15 दिनों के अंदर देश छोड़ कर जाने का निर्देश दिया. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने देश में उनके ठहरने की स्थिति के बारे में अधिकारियों से एक अंतिम फैसला करने को कहा, जिसके बाद पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया.
क्लिक करें- भारत चीन तनाव: दो दिवसीय यात्रा पर लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे
वीजा नियमों का हवाला देकर सरकार कर रही परेशान
आपको बता दें कि उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके एक याचिकाकर्ता इफ्तिखार अहमद ने कहा था कि रिची एक विदेशी नागिरक हैं और पाकिस्तान में बगैर वैध वीजा के रह रही हैं। उन्होंने रिची को स्वदेश भेजने की भी मांग की थी.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम पर भी संगीन आरोप
गौरतलब है कि अमेरिकी महिला रिची ने जून में अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट करके आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने उनसे बलात्कार किया था. रिची ने साथ ही, पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और एक अन्य पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया था कि दोनों ने 2011 उनके साथ मारपीट की.