American Election: बाइडेन ने दिया बयान - ` विश्वास है मुझे, विजेता तो मैं ही हूँ !`
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने अपनी उम्मीद का ऐलान कर दिया है, क्योंकि अब तो बस एक औपचारिकता ही शेष है और जो बाइडेन डोनाल़़्ड ट्रम्प को हटा कर बैठने वाले हैं अमेरिकन राष्ट्रपति की कुर्सी पर..
नई दिल्ली. जीत के बिलकुल करीब पहुँच चुके जो बाइडेन का बयान आया है. अपने इस निर्णायक बयान में जो बाइडेन ने कहा है कि मुझे इस बात पर कोई शंका नहीं है कि ''विजेता तो मुझे ही घोषित किया जाएगा.'' वास्तव में अब ऐसा प्रतीत होता है की मात्र औपचारिकताएं ही शेष हैं और उसके बाद व्हाइट हाउस के नए स्वामी के तौर पर बाइडेन के नाम की घोषणा हो जायेगी.
बाइडेन ने जताई जीत की आशा
अमेरिका के राष्ट्रपतिपद के लिए हुए चुनावों के परिणाम की प्रतीक्षा में व्यग्र अमेरिका की जनता के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपना बयान जारी कर दिया है. उनको पता है कि वे सम्पूर्ण अमेरिका की इकलौती पसंद नहीं हैं आधे लोग और कदाचित आधे से अधिक अमेरिकी नागरिक डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी चाहते थे किन्तु ऐसा लगता है कि वे नाकाम रहे हैं. ऐसे में जो बाइडेन का वक्तव्य उनकी गर्वोक्ति नहीं बल्कि उनकी व्याकुल आशाओं की अभिव्यक्ति है.
बाइडेन का आया वक्तव्य
जो बाइडेन को ही नहीं दुनिया को भी साफ़-तौर पर दिखाई दे रहा है कि अब बस एक कदम की दूरी पर खड़े हैं जो बाइडेन जहां पर रेस जीतने का सेहरा उनकी प्रतीक्षा में है. अंतिम समय में जहां आशाएं भी आसमानी हो जाती हैं वहीं बेकरारी भी हद के पार हो जाती है. इस बेकरारी भरी उम्मीद को जुबान देते हुए जो बाइडेन ने कहा है कि कोई संदेह नहीं है कि ''मुझे ही विजेता घोषित किया जाने वाला है.'' 264 इलेक्टोरल वोट प्राप्त करके विजय के द्वार पर खड़े जो बाइडेन ने अमेरिका के लोगों से ये भी कहा है कि -''मतदाता धीरज न छोड़ें, परिणाम "बहुत जल्द" सामने आएगा.''
खर हुआ ट्रम्प विरोधी स्वर
जहां चुनाव परिणाम के पराजित शिविर में खड़े डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर चुनाव में 'चोरी' का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ उनके विरोधियों के स्वर भी उनके विरुद्ध मुखर हुए हैं. अमेरिका के जिन टीवी चैनल्स को ट्रम्प ने बिका हुआ मीडिया कहा था, उन्होंने ही मौक़ा देख कर बदला लिया है और डोनाल्ड ट्रंप का लाइव प्रसारण काटते हुए कहा कि- 'झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं राष्ट्रपति'. पर्यावरण प्रचारक ग्रेटा थन्बर्ग ने डोनाल्ड ट्रम्प का उपहास उनकी ही शैली में किया - 'चिल, डोनाल्ड, चिल'!'
ये भी पढ़ें. American Election: अमेरिकी भारतीयों के लिये क्यों महत्वपूर्ण हैं ट्रम्प
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234