नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रम्प का आरोप है कि उनके साथ चुनाव में धोखेबाज़ी हुई है. वे अपने समर्थकों के साथ महाउत्सव की तैयारी कर रहे थे कि उन्हें धोखे की जानकारी मिली. अब वे न्यायालय का द्वार खटखटायेंगे. डोनाल्ड ट्रम्प के इस आरोप से ऐसा लगता है अमेरिकी चुनावों का अंतिम फैसला अभी काफी दूर है.
ट्रम्प ने की मीडिया से बात
मतगणना के दौरान ही रात मेंं एक प्रेस कान्फ्रेन्स करके अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आ रहे परिणामों में धोखेबाजी का अंदेशा जाहिर किया है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने. उन्होंने व्हाइट हाउस में प्रेसवार्ता का आयोजन करके अपने संबोधन में मीडिया से कहा है कि ‘हम चुनाव जीते हैं किन्तु हमारे साथ धोखा हुआ है.’
समर्थकों को दिया धन्यवाद
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने परिवार के साथ देश के करोड़ों समर्थकों को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हम तो महा-उत्सव की तैयारी कर रहे थे लेकिन इस बीच हमारे साथ धोखा किया गया. हम तो सब कुछ जीत रहे थे.” ट्रम्प ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये देश के लोगों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा किया गया है. लोगों से उनका मताधिकार छीना जा रहा है किन्तु वे ऐसा नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें. आ सकता है दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी यू-टर्न ट्रम्प के पक्ष में
''टैक्सास, फ्लोरिडा, ओहायो में जीते हम''
अपने वक्तव्य में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ''हम तो बहुत बड़े उत्सव की तैयारी में थे कि अचानक हमें कुछ ऐसी बातें सुनने को मिलीं जिनसे लगा कि कुछ बहुत निराश लोगों का एक समूह है लोगों के मताधिकार छीनने का काम कर रहा है. हम टेक्सस, फ़्लोरिडा, ओहायो में चुनाव जीत चुके हैं. हमारे विरोधियों को ज्ञात है कि वे विजय प्राप्त नहीं कर सकते इसलिए वे मामले को कोर्ट में ले जाना चाहते हैं. मुझे तो ये पहले से पता था और मैने ये बात कही भी है.”
ये भी पढ़ें. American Election: अमेरिकी भारतीयों के लिये क्यों महत्वपूर्ण हैं ट्रम्प
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234