COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली.  कोरोना ने चीन को बदहाल कर दिया है, कई स्तरों पर इस बात की पुष्टि हो रही है. सड़कों गली मुहल्लों बाज़ारों में पसरा मौत का सन्नाटा इस हालत की जीती-जागती तस्वीर है. ज़ाहिर है लोगों के घरों का राशन भी खत्म होने वाला होगा और उसकी सप्लाई कहाँ से और कैसे हो रही होगी - ये स्पष्ट नहीं है. अफ़सोस की बात ये भी है कि दुनिया का अकड़बाज देश चीन दुनिया के किसी देश से मदद भी नहीं मांग रहा है.



 


कैद हैं लोग घरों में 


कोरोना वायरस ने हज़ारों को मौत के मुँह में पहुंचा दिया है तो लाखों को रुला दिया है. बदहाल चीन के वुहान शहर में सन्नाटा है जहां लोग घरों में फंसे हुए हैं. सरकार ने लोगों को बाहर निकलने से मना किया है. इन्हीं दुर्भाग्यशाली लोगों में एक भारतीय जोड़ा भी है. पति चीन के विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत है और अब अपनी पत्नी के साथ ये दोनों सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो पोस्ट कर भारत सरकार से मदद मांग रहे हैं.


घर में खत्म हो गया राशन 


कोरोना कंट्री में अपने घर में कैद एटा ज‍िले के जलेसर कस्बे के रहवासी पति-पत्नी ने भारत की सरकार से मदद की गुहार करते हुए बताया है कि उनके घर में में आटा दाल चावल समाप्त हो गया है. उनकी मदद के लिए कोई अधिकारी या नेता नहीं है अब खत्म कोई नेता मदद नहीं कर रहा है.



 


सहारनपुर और शाहजहांपुर के लोग भी फंसे 


यूपी के रहने वाले इस जोड़े उन्होंने भारत सरकार से स्वदेश लौटने के लिए मदद मांगी है. इन दोनों के अलावा वुहान में सहारनपुर और शाहजहांपुर के लोग भी फंसे हुए हैं जो देश वापस आना चाहते हैं.