Tulpar Tank: बांग्लादेश सरकार इस समय तुर्की के साथ लाइट टैकों को लेकर काफी बातचीत कर रही है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश तुर्की से 26 लाइट टैंक खरीदने पर चर्चा कर रही है. इटली और तुर्की की रक्षा कंपनियों के सहयोग वाले इन टैंकों को TULPAR कहा जाता है. हालांकि, इस वक्त सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर बांग्लादेश क्यों तुर्की के इस एडवांस टैंक को खरीदने की योजना बना रहा है. उसे ऐसी क्या जरूरत पड़ी है? इसे लेकर अब कई तरह के अनुमान लगाए जाने लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांग्लादेश को क्यों है TULPAR की जरूरत?


बांग्लादेश इस एडवांस टैंक के जरिए अपने देश की सुरक्षा के लिए सैन्य क्षमताओं को मजबूत बनाने की तैयारी में या यह भारत को आंख दिखाने के लिए कोई योजना बना रहा है, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा. हालांकि, इससे पहले बात कर लेते हैं इस TULPAR टैंक के बारे में. इस लाइट टैंक को ऊबड़-खाबड़ और नर्म, दलदले रास्तों पर संचालित किया जाता है. ऐसे में यह बांग्लादेश के बाढ़ प्रवण क्षेत्रों के लिए अनुभकूल रहने वाला है.


TULPAR में हैं ये खासियतें


TULPAR टैंक हल्का, लेकिन मजबूत ढांचे के साथ तैयार किया गया है. इसके बावजूद TULPAR काफी तेज गति से चलता है. यह युद्ध के मैदान में तेजी से स्थिति बदलने में सक्षम बनाता है. TULPAR में एक ऐसी आधुनिक और फायरपावर वाली तोप लगी होती है जो विभिन्न प्रकार के गोले दाग सकती है, जिससे दुश्मन के टैंकों, सेना और अन्य सैन्य उपकरणों को नष्ट किया जा सकता है. इसमें लगा कवच दुश्मन के हथियारों और दागे गए गोले से बचाने में सक्षम होत है.


दुश्मनों का डटकर सामना करता है TULPAR


इस TULPAR में खतरे की स्थिति को समझकर खुद को छिपाने की भी खासियत है. यह खतरे की स्थिति में धुआं छोड़कर खुद को दुश्मन की नजरों से छिपा लेता है. इतना ही नहीं, इस TULPAR में रात में अंधेरे में भी देखने का विशेष उपकरण लगा होता है, जिसकी वजह से यह रात के समय भी होने वाले युद्ध में दुश्मनों को जवाब देने में सक्षम है. टैंक के भीतर अधिकारियों के लिए आरामदायक सीटें भी लगाई गई हैं, इस लंबे वक्त तक अधिकारी युद्ध के वक्त मैदान में डटकर खड़े रह पाते हैं.


ये भी पढ़ें- Satan 2 Missile: रूस का ऐसा 'शैतानी हथियार', जिसके सामने थर-थर कांपता है अमेरिका!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.