COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली. इंसान को अगर कोरोना हो जाए तो उसके लिए उपचार की व्यवस्था की जा सकती है किन्तु यदि पशुओं को कोरोना का संक्रमण अपनी गिरफ्त में ले ले तो उनके लिए उपचार कैसे और कितना सम्भव हो सकेगा? वैसे मनुष्य को तो संक्रमण के पूर्व भी कई तरह की सावधानी के माध्यम से कोरोना से बचाने की कोशिश की जा सकती है किन्तु पशुओं को कोरोना से बचाने के लिए क्या किया जाये, इस पर सोचने की फुर्सत भी किसे है.



 


हॉन्गकांग में आया सामने ये मामला 


ये हैरत अंगेज मामला हांगकांग में सामने आया है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. शायद यह ऐसा पहला मामला है जहां मानव से जानवर में इस वायरस का संक्रमण हुआ है. यहां के अस्पताल में इलाज करा रही एक 60 वर्षीय महिला मरीज के कुत्ते को इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. 


102 लोगों को कोरोना संक्रमण 


हांगकांग में कोरोना संक्रमण बड़ी राष्ट्रीय चिंता में बदल गया है. यहां अब तक कोरोना वायरस के 102 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. अब यहां एक महिला मरीज के कुत्ते को कोरोना संक्रमण की पुष्टि ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. लोगों में अपने अपने पालतू पशुओं में इस वायरस के संक्रमण फैलने का डर फ़ैल गया है. 



 


आंशिक रूप से पीड़ित है कुत्ता 


ये एक राहत की खबर है जो कोरोना का उपचार कर रहे डॉक्टर्स के माध्यम से सामने आये हैं. इस कोरोना-पीड़ित श्वान की जांच करने के बाद इन डॉक्टर्स ने इस कुत्ते के 'आंशिक रूप से' कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की है. ये एक पामेरियन कुत्ता है जिसे अब एक पशु केंद्र में अलग रखा गया है. 


ये भी पढ़ें. राष्ट्रपति पद की दौड़ में बाइडेन का पलड़ा भारी, ब्लूमबर्ग ने दिया समर्थन