कराचीः  पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दक्षिण पाकिस्तान के कराची शहर में सीवेज प्रणाली में हुए भीषण गैस विस्फोट में शनिवार को कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है जबकि इतने ही लोग घायल हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निजी बैंक का परिसर क्षतिग्रस्त
मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, गैस विस्फोट से एक निजी बैंक परिसर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, कराची के पास में शेरशाह इलाके में इस निजी बैंक की इमारत ढंके हुए सीवर के ऊपर बनी हुई थी, और विस्फोट में मरने वालों में ज्यादातर बैंक के ग्राहक और कर्मचारी हैं. 


विस्फोट की वजह साफ नहीं
अधिकारियों ने बताया कि अभी विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है. इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि आग गैस पाइप लाइन में लगी है या फिर सीवर में जमा मिथेन गैस में. खबर के अनुसार, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यह सीवर के गैस में विस्फोट हो सकता है, क्योंकि बैंक की इमारत नाले पर बनी हुई थी. 


अभी यह कहना जल्दीबाजी होगी कि विस्फोट गैस पाइप लाइन में हुआ है या फिर सीवेज की गैस में. हम इसकी जांच कर रहे हैं.’’ जिओ टीवी की खबर के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि इमारत के मलबे में अभी काफी लोग दबे हुए हैं.


 मलबा हटाने और उसमें फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए दो मशीने बुलायी गई हैं. जिओ टीवी की खबर के अनुसार, घटनास्थल का घेराव कर लिया गया है और बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.