ब्रिटेन में भी लॉक डाउन, दुनिया का आंकड़ा 11 हज़ार के पार
जहां एक तरफ दुनियाभर में कोरोना के कहर से मारे गए लोगों की संख्या 11 हजार जानें, ब्रिटेन यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना का शिकार देश बन गया है..
नई दिल्ली. दुनिया में चीन के बाद सबसे ज्यादा कहर कोरोना का इटली में देखा गया है. लेकिन अब यूरोप में ब्रिटेन में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है और मजबूरन अनियंत्रण की स्थिति से बचने के लिए ब्रिटिश सरकार को देश में लॉकडाउन घोषित करना पड़ा है.
ब्रिटेन की सरकार ने दिखाई गंभीरता
ब्रिटेन में हालात काबू से बाहर जाने की दिशा में बढ़ रहे हैं. कोरोना के नित नए मामले सामने आ रहे हैं. इस देश में कोरोना स्टेज 2 से स्टेज 3 की तरफ बढ़ रहा है. पड़ौस के देश इटली में कोरोना के बुरे हाल ने ब्रिटिश सरकार को आतंकित कर दिया है. इससे पहले की हालात पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो जाएँ सरकार ने पूरी गंभीरता दिखाते हुए देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.
रात से शुरू हो जाएगा लॉक डाउन पर अमल
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने इंग्लैण्ड में हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. उन्होंने देश वाशियों से सरकार को सहयोग देने की अपील करते हुए आज आज रात से लॉकडाउन घोषित कर दिया है. प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि कैफे, पब और रेस्तरां पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे. ब्रिटेन में पिछले चौबीस घंटे में 714 नए मामले दर्ज किए गए हैं साथ ही कोरोना मौतों की संख्या भी बढ़ कर 177 हो गई है.
दुनिया में कोरोना पीड़ित अधिकांश यूरोप के
यूरोप के लिए ये खबर अच्छी नहीं है की दुनिया में कोरोना से मरने वाले लोगों में अधिकांश यूरोप के ही हैं. और यूरोप में इटली के बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैण्ड है जो कि कोरोना के संक्रमण के तीव्र प्रसार से जूझ रहा है. दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हजार पार कर गई है.