2024 Predictions: इस खूबसूरत राजकुमारी का दुखेगा दिल, रोबोट करेंगे हमला, जानें कोविड की भविष्यवाणी करने वाले ने क्या किए दावे
2024 Predictions: हर साल को लेकर कुछ मनोवैज्ञानिक अपनी और से कुछ न कुछ भविष्यवाणी करते रहते हैं. ऐसे ही कनाडाई मनोवैज्ञानिक निकोलस ऑजुला ने भी साल 2024 को लेकर कई भविष्यवाणी की हैं.
नई दिल्ली: 2024 Predictions: साल 2023 अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. ये साल भी कई तरह के उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था. वहीं हर साल को लेकर कुछ मनोवैज्ञानिक अपनी और से कुछ न कुछ भविष्यवाणी करते रहते हैं. ऐसे ही कनाडाई मनोवैज्ञानिक निकोलस ऑजुला ने भी साल 2024 को लेकर कई भविष्यवाणी की हैं. निकोलस का दावा है कि उन्होंने कोविड, ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन और हैरी-मेघन के ओपरा इंटरव्यू की भी सटीक भविष्यवाणी की थी. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल मलेरिया के बढ़ते मामले पर भी भविष्यवाणी की थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति के करियर में बदलाव
निकोलस ऑजुला ने बताया कि साल 2024 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करियर में बड़ा बदलाव ला सकता है. उन्होंने कहा,' मैं डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ती ताकत देख रहा हूं. मुझे लगता है कि उनका किसी बड़े क्षेत्र में नया करियर बन सकता है या फिर वह अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं, हालांकि उनका निजी जीवन उतना खास नहीं रहेगा.'
इस राजकुमारी का टूटेगा दिल
मोनवैज्ञानिक ने आगे बताया कि इस साल ब्रिटेन के शाही परिवार में भी कुछ स्कैंडल होगा. उन्होंने दावा किया, "मुझे लगता है की अगले साल मेघन मार्कल का दिल दुखेगा, हालांकि उनके दिल दुखने का कारण हैरी नहीं बल्कि उनका कोई और दूसरा करीबी होगा'. निकोलस के मुताबिक नए साल में शाही परिवार की कोई वॉयस रिकॉर्डिंग भी लीक होने वाली है.
अर्थव्यवस्था को लगेगा झटका
निकोलस का मानना है कि इस साल अर्थव्यवस्था में भी बड़ा झटका आने वाला है. उनके मुताबिक साल 2024 में तेल की कीमतें बढ़ती चली जाएंगी और डॉलर भी कमजोर होता जाएगा. इससे कॉस्ट ऑफ लिविंग बढ़ जाएगी. इसके अलावा इस साल या तो अनाज की कमी होगी या फिर फसलें बर्बाद हो जाएंगी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में होगी प्रगति
मोनवैज्ञानिक निकोलस ऑजुला के मुताबिक साल 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रगति होगी. इस साल रोबोट्स का सुपरमार्केट में परीक्षण होगा और वे हर दिन चौबीसों घंटे काम करेंगे, जिससे कई लोगों की नौकरियां छूट जाएंगी. कॉस्ट ऑफ लिविंग बढ़ने के कारण ये और भी ज्यादा मुश्किल होने वाला है.
साइबर हमला का लगाया अनुमान
भविष्यवक्ता निकोलस ऑजुला ने बताया कि साल 2024 में बैंक सेक्टर में भी भूचाल आने वाला है. उनके मुताबिक बैंकिंग सिस्टम में या तो अचानक से साइबर हमला हो जाएगा या फिर कोई सूचना लीक हो जाएगी. कई लोगों की बैंक डीटेल्स भी लीक होने की उम्मीद है, जिसके लिए बैंक को जवाबदेही ठहराया जाएगा.
बढ़ेगी राइट विंग पॉलीटिक्स
साल 2024 को लेकर अपनी भविष्यवाणी में निकोलस ऑजुला ने बताया कि इस साल राजनीति में दक्षिणपंथी राजनीति (Right Wing Politics) की गहरी वापसी होगी और लोग अपनी मानवता खोना शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा, 'समाज के एक हिस्से में राइट विंग लीडर्स की वृद्धि होगी. ऐसा सिर्फ 2024 ही नहीं बल्कि आने वाले कुछ सालों में भी होने वाला है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.