क्या हिरासत में हैं चीनी रक्षा मंत्री? अहम बैठक में नहीं दिखने के बाद अटकलें तेज
शांगफू की गैरमौजूदगी को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. लेकिन उनका नाम अभी देश के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर पहले की भांति मौजूद है.
बीजिंग. चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू के हिरासत में होने या फिर पद से हटाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल देश के केंद्रीय सैन्य आयोग की अहम मीटिंग में शांगफू कहीं दिखाई नहीं दिए. शांगफू को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बेहद करीबी माना जाता है. वो इस महीने की शुरुआत से सार्वजनिक रूप से किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखे गए हैं.
महीने की शुरुआत से 'गायब'
शांगफू बीते 7 और 8 सितंबर को वियतनाम के सीनियर डिफेंस अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल नहीं हुए थे. शांगफू दूसरे ऐसे टॉप लीडर हैं जिनके गायब होने की खबरें चीन से आ रही हैं. ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी पर प्रसारित फुटेज के हवाले से शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति शी की अध्यक्षता में चीनी सेना के समग्र उच्च कमान सीएमसी की शुक्रवार को आयोजित बैठक में जनरल ली नदारद थे.
शी जिनपिंग की मीटिंग में नहीं दिखे
बैठक की अध्यक्षता करने वाले शी ने पीएलए कमांडर से अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता को मजबूत करने और युद्ध की तैयारी बढ़ाने को कहा. माओत्से तुंग के बाद सबसे शक्तिशाली नेता माने जाने वाले 70 वर्षीय शी राष्ट्रपति के अलावा सीपीसी और सीएमसी के भी प्रमुख हैं.
इस बीच शांगफू की गैरमौजूदगी को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. लेकिन उनका नाम अभी देश के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर पहले की भांति मौजूद है.
यह भी पढ़िएः चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, आज होगी CWC की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.