नई दिल्ली: आमतौर पर माता-पिता अपनी वसियत अपने बच्चों के लिए छोड़ जाते हैं, हालांकि चीन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक बुजुर्ग महिला ने अपनी 2.8 मिलियन डॉलर की संपत्ति अपने बच्चों को छोड़कर पालतू कुत्तों और बिल्लियों के नाम करने का फैसला लिया है. महिला के इस फैसले की हर तरफ चर्चा हो रही है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पालतू जानवरों के नाम की सारी वसियत 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक शंघाई में रहने वाली सिउ नाम की एक महिला ने कुछ साल पहले करीबन 2.8 मिलियन डॉलर की अपनी सारी संपत्ति अपने 3 बच्चों के नाम कर दी थी, लेकिन बाद में बच्चों के रवैये से तंग आकर उन्होंने अपना मन बदल लिया. सिउ का कहना है कि जब वह बीमारी पड़ी थी तब उनके तीनों बच्चे न तो उनसे मिलने आए, न ही उनकी देखभाल की और न ही उन्होंने उनका हालचाल जानने की कोशिश की. महिला ने कहा कि उनके बुरे समय में सिर्फ उनके पालतू जानवर ही उनके पास थे, जिसके चलते उन्होंने अपना मन बदलने का फैसला लिया है.  


चीन में जानवरों के नाम नहीं कर सकते संपत्ति 
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने कहा है कि उसकी मृत्यु के बाद उसके सारे पैसों से उसके पालतू जानवर और उनके आगे होने वाले बच्चों की देखभाल की जानी चाहिए. बता दें कि चीन का कानून जानवरों के लिए वसियत छोड़ने की अनुमति नहीं देता है. ऐसे में इसको लेकर बीजिंग में चीन के विल रजिस्ट्रेशन सेंटर मुख्यालय के एक अधिकारी चेन काई ने कहा, ' लियू ने अपना सारा पैसा अपने कुत्तों को देने का फैसला किया है, लेकिन चीनी सरकार इसकी इजाजत नहीं देती है. ऐसे में इस मुद्दे को हल करने के लिए एक अन्य उपाय का सहारा लिया जा सकता है'. बता दें कि महिला के जानवरों की देखभाल के लिए स्थानीय वेटनरी क्लिनिक की मदद ली गई है. यहां पर कुछ ऐसे भरोसेमंद लोगों कि नियुक्ति की जाएगी जो महिला के पालतू जानवरों की देखभाल कर सकेंगे. 


फैसले का लोगों ने किया समर्थन 
मामले को लेकर एक दूसरे ऑफिसर का कहना है कि महिला के पास सोचने का अभी भी समय है कि वह अपने बच्चों के साथ मतभेद सुलझा सके. अगर महिला के बच्चे अपने व्यवहार में बदलाव लाते हैं तो वह अपनी वसियत पर दोबारा विचार कर सकती है. वहीं महिला के इस फैसले को लेकर इंटरनेट में लोग अपना समर्थन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,' बुहत अच्छा! अगर मेरे बच्चे भी भविष्य में मेरे साथ बुरा बर्ताव करेंगे तो मैं भी ऐसे ही अपना घर दूसरों के लिए छोड़ दूंगा'.  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.