नई दिल्ली: चीन का सिक्का दुनिया में चलता है. चाहे वो संयुक्त राष्ट्र हो या डब्ल्यूएचओ या आईएमएफ. चीन के हिसाब से ही सारे काम होते हैं. लेकिन पता नहीं कैसे एमनेस्टी इंटरनेशनल चीन के दबाव में नहीं है. इसी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था की रिपोर्ट बताती है कि बीते साल चीन ने हजारों लोगों को दी थी मौत की सजा.


मौत की सजा के मामले में चीन सबसे ऊपर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमनेस्टी इंटरनेशनल के द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मौत की सजा देने वाले देशों की सूची में चीन अव्वल है और वहीं ईरान दूसरे पायदान पर. यह रिपोर्ट दावा करती है कि 2019 में चीन में मौत की सजा दिए गए लोगों की संख्या हज़ारों में थी. इसी साल इस काम में दूसरे नंबर पर रहा ईरान जिसने कुल 251 लोगों को मौत की सजा दी थी.  


चीन में मौत का सिलसिला अभी भी जारी है


एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि चीन के आंकड़े पूरी तरह स्पष्ट नहीं है फिर भी ये तो तय है कि चीन में मौत की सज़ा देने का सिलसिला अभी भी बाकायदा जारी है. इस मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि चीन हजारों लोगों को मौत की सजा देने का सिलसिला जारी रखे हुए है, लेकिन चीन अपने देश में मौत की सजा से जुड़े आंकड़ों को गुप्त रखता है.


मौत की सजा देने में वैश्विक गिरावट देखी गई है


मानवाधिकार की इस वैश्विक संस्था के अनुसार पिछले साल अर्थात 2019 में पूरी दुनिया में मौत की सजा देने में 5 फीसदी की कमी देखी गई है. लेकिन आंकड़ों की इस किताब में चीन को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि चीन इस मामले में भी आंकड़े छुपता है. दूसरे देशों की बात करें तो ईरान ने 251 लोगों को मौत की सजा दी जिनमें चार अवयस्क अपराधी भी थी.


इसे भी पढ़ें: किम के बाद कौन? क्या तय है तानाशाह का वारिस?


सऊदी अरब में 2019 में 2018 की तुलना में  मृत्यु दंड की संख्या में बढ़ोतरी नज़र आई है. ये रिपोर्ट बताती है कि 2019 में सऊदी अरब में 185 लोगों को मृत्यु दंड दिया गया.


इसे भी पढ़ें: चीन के खिलाफ ट्रम्प ने दिया ये बड़ा बयान



इसे भी पढ़ें: गरीब देश का बड़ा दिल, इजिप्ट ने अमेरिका सहित तीन देशों को भेजी मदद