नई दिल्ली: नेपाल की वामपंथी सरकार (Nepali Communist Government) ने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर एक बार फिर से चोट की है.नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार (KP Sharma Oli Government) ने अचानक से देश की संसद भंग कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे नेपाल के लोकतंत्र को बहुत बड़ा झटका लगा है और नेपाल की शीर्ष अदालत (Nepal Supreme Court) इससे खफा है. केपी शर्मा ओली (PM KP Sharma Oli) के नेतृत्व वाली वामपंथी सरकार के इस फैसले से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी करके सरकार से जवाब मांगा है.


संसद भंग करने के मुद्दे पर मांगा स्पष्टीकरण


आपको बता दें कि नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने संसद भंग किए जाने के फैसले को लेकर शुक्रवार को नेपाल सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि वह संसद को अचानक भंग करने के अपने निर्णय पर एक लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे.  जज ने इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को तय की है.


क्लिक करें- Kerala में ये लड़की बनेगी देश की सबसे युवा मेयर, मात्र इतनी उम्र में हासिल की उपलब्धि


राष्ट्रपति की स्वीकृति को कोर्ट में प्रस्तुत करे सरकार- सुप्रीम कोर्ट


मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने प्रधानमंत्री कार्यालय (Nepal PMO) और मंत्रिपरिषद और राष्ट्रपति कार्यालय (Nepal President Office) से लिखित स्पष्टीकरण की मांग की क्योंकि उन्हें सभी रिट याचिकाओं में प्रतिवादी बनाया गया है. अदालत (Supreme Court) ने ओली सरकार को सदन को भंग करने के लिए सरकार द्वारा की गई सिफारिशों की एक मूल प्रति और राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा सरकार की सिफारिशों को प्रमाणित करने के लिए किए गए निर्णय को प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है.  


क्लिक करें-  West Bengal: वामपंथी पार्टियों के सहारे बंगाल में चुनावी नैया पार करेगी Congress


नेपाली राजनीति में बढ़ा चीनी हस्तक्षेप


उल्लेखनीय है कि नेपाल में जब से वामपंथी सरकार सत्ता में आई है तब से नेपाल में चीनी हस्तक्षेप बढ़ा है. संसद भंग होने के बाद राजदूत होउ यांकी ने गुरुवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की. कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने चीनी राजदूत की सत्तारूढ़ दल के नेताओं के साथ सिलसिलेवार मुलाकातों को नेपाल के आंतरिक राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप बताया है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234