West Bengal: वामपंथी पार्टियों के सहारे बंगाल में चुनावी नैया पार करेगी Congress

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लेफ्ट के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 25, 2020, 06:00 AM IST
  • अधीर रंजन चौधरी बोले, लेफ्ट संग मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
  • पिछली बार लेफ्ट के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी थी कांग्रेस
West Bengal: वामपंथी पार्टियों के सहारे बंगाल में चुनावी नैया पार करेगी Congress

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) होने जा रहे हैं. इसमें सीधी लड़ाई भाजपा (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच लग रही थी लेकिन अब कांग्रेस ने लेफ्ट पार्टियों (Left  Parties) से गठबंधन (Alliance) का ऐलान करके चुनाव दिलचस्प बना दिया है.

 

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व (Congress High Command) की अब तक कि कार्यशैली से लग रहा था कि उसे बंगाल चुनाव की याद ही नहीं है क्योंकि भाजपा से अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) पूरा जोर लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से सोनिया और राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) बंगाल चुनाव के मुद्दे पर बिल्कुल शांत थे.

अधीर रंजन चौधरी बोले लेफ्ट संग मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लेफ्ट के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करके बताया है कि कांग्रेस आलाकमान ने पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में लेफ्ट पार्टियों के साथ चुनावी गठबंधन को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है.

क्लिक करें-  Corona Vaccine हराम या हलाल? सुअर की चर्बी पर छिड़ी जंग

पिछली बार लेफ्ट के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी थी कांग्रेस

उल्लेखनीय है कि पिछली बार भी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने लेफ्ट के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. इसके बाद बंगाल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा था. दूसरी तरफ भाजपा लगातार बंगाल में आगे बढ़ रही है.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं और  ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के पास 222 सीटें हैं. साथ ही बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 सीटों पर कब्जा जमाया था.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़