वाशिंगटन: कोरोना वायरस (Corona Virus) के वैश्विक मामले बढ़कर 23.45 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 47.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 6.28 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

47.96 लाख लोगों की हो चुकी है मौत
रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 23.45 करोड़ हैं. वहीं वायरस से मरने वालों की संख्या 47.96 लाख पहुंच गई है. पूरी दुनिया में अब तक 6.28 अरब लोगों को अभी तक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.


दूसरा सबसे प्रभावित देश है भारत
सीएसएसई के अनुसार, 43,658,910 और 700,959 पर दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,791,061 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.


ये देश भी झेल रहे कोरोना का कहर
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,459,117), यूके (7,908,091), रूस (7,449,689), तुर्की (7,181,500), फ्रांस (7,116,415), ईरान (5,611,700), अर्जेंटीना (5,259,352), स्पेन (4,961,128), कोलम्बिया (4,960,641), इटली (4,679,067), जर्मनी (4,255,543), इंडोनेशिया (4,218,142) और मैक्सिको (3,671,611) हैं.


ब्राजील में अब तक 5.97 लाख मौतें
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (597,723), भारत (448,573), मैक्सिको (277,978), रूस (205,297), पेरू (199,423), इंडोनेशिया (142,115), यूके (137,295), इटली (130,998), ईरान (120,880), कोलंबिया (126,372), फ्रांस (117,578) और अर्जेंटीना (115,239) शामिल हैं.


रूस में फिर बिगड़ रहे हालात
रूस में कोरोना महामारी से हालात एकबार फिर खराब होने लगे हैं. रूस में बीते 24 घंटे में 887 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24,522 नए मामले सामने आए. रूस में महामारी से मरने वालों की यह सबसे अधिक दैनिक संख्या बताई जा रही है.


यह भी पढ़िएः भवानीपुर विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही मतगणना


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.