कोरोना से पाकिस्तान में तख्तापलट का खतरा! ...जाने वाली है इमरान की कुर्सी
पाकिस्तान में भी तबलीगी जमातियों ने ऐसा उत्पात मचाया कि वहां की इमरान सरकार की लंका लगती दिखाई देने लगी है. उधर इमरान सरकार पर कोरोना से बिगडे हालात पर काबू ना पाने के आरोप लग रहे हैं और इमरान पर तख्तापलट का खतरा मंडराने लगा है...
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ना सिर्फ दुनिया के लिए सिरदर्द बन चुकी है, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सत्तापलट की वजह साबित हो सकती है. पाकिस्तान की इमरान सरकार पर कोरोना से बिगड़े हालात काबू में ना कर पाने के गंभीर आरोप सामने आने शुरू हो गए हैं.
पाकिस्तान में भी जमाती बन गए सबसे बड़ा ख़तरा
जमातियों को मजहबी कार्यक्रम की छूट देने के आरोप भी इमरान सरकार पर लग रहा है, जिसके बाद इमरान और पाकिस्तानी सेना में तनातनी बढ़ गई है. बताया तो ये भी जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने PM इमरान खान को अल्टिमेटम तक दे दिया है. वहां की सेना ने इमरान खान नियाजी के पापों के बोझ को अपने सिर पर उठाने से साफ-साफ इंकार कर दिया है.
...जाने वाली है इमरान खान की कुर्सी
सबसे अहम बात तो ये सामने आ रही है जनरल कमर बाजवा ने इमरान खान को आने वाले जून तक का समय भी दे दिया है. इसकी भनक उस वक्त लगी जब 23 मार्च को पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने घोषणा की कि प्रांतों की मांग पर पूरे देश में सेना की तैनाती की जाएगी.
इसके ठीक अगले दिन यानी 24 मार्च को कई पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने तो अपने पीएम की नाकामी का मजाक बनाते हुए इमरान खान की जमकर लंका लगाई थी. वाकई में सेना का ये ऐलान इस बात की ओर साफ-साफ इशारा कर रहा था कि इमरान खान नियाजी को लेकर पाकिस्तानी सेना का सब्र टूट रहा है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह कोरोना के क्रिमिनल जमाती हैं. जिसके खिलाफ पाकिस्तान की इमरान सरकार ने कोई सख्त कदम नहीं उठा पाए हैं.
ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि पाकिस्तान में क्या इमरान सरकार के अब कुछ दिन ही बचे हैं? क्या पाकिस्तान आर्मी के चीफ बाजवा कोरोना को हथियार बनाकर इमरान का तख्तापलट कर देंगे? पाकिस्तान से आ रही इन खबरो से आसार तो कुछ ऐसे ही दिख रहे हैं.
पाकिस्तान में जमाती बने 'कोरोना बम'
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री का ऐसा बयान सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. डॉक्टर यासमीन राशिद ने अपने बयान में कहा है कि "देखिए पंजाब में जो इज़ाफ़ा हुआ है वो नेचुरली पंजाब का सूबा आधा पाकिस्तान है, तो मामले तो बढ़ने ही थे और खास तौर पर जो तादाद बढ़ी है वो उन लोगों की बढ़ी है वो तबलीगी जमात के हैं."
जमातियों ने उड़ाई इमरान की नींद
इस दौरान यासमीन ने ये भी कहा कि "अब आप जब इन 10 हज़ार तबलीगी जमात के लोग जो इस वक्त क्वारंटाइन में हैं, जब आप इनका टेस्ट करेंगे तो जो हमारे पास जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक 35-40% पॉज़िटिव होंगे."
तबलीगी जमात के कारण पाकिस्तान में हाहाकार
पाकिस्तान की हालत ये हो गई है कि यहां जमातियों की वजह से से संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. पाकिस्तान के 4700 संक्रमित लोगों में तबलीगी जमात के 549 सदस्य शामिल हैं. इन 549 जमातियों की वजह से पाकिस्तान में 765 और लोग भी संक्रमित हो गए.
इसे भी पढ़ें: कोरोना 'काल' में विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं वर्ल्ड लीडर मोदी
यानी जमातियों से संक्रमण पूर्वी एशिया के हर देश में फैल रहा है. लेकिन जमाती हैं कि मानने को तैयार नहीं है. लेकिन सबसे बड़ी मुसीबत तो इमरान खान के सिर पर कहर बनकर टूटी है. क्योंकि, बात अब इमरान की कुर्सी पर बन आई है.
इसे भी पढ़ें: अब रूस का अस्पताल दुनिया के लिये प्रेरणा
इसे भी पढ़ें: न्यूयॉर्क सिटी की यह खौफनाक स्थिति डराने वाली है