नई दिल्ली: व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद कोविड-19 से जुड़ी बड़ी पाबंदियों को चीन द्वारा वापस लेने के लगभग एक पखवाड़े बाद देश बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस की लहर से जूझ रहा है. वहीं एक चीनी राजनयिक ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के लिए 'विदेशी ताकतों' को दोषी ठहराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फुटपाथ तक लगी है मरीजों की कतार
चीन के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिखाया गया है कि बीजिंग और कुछ अन्य शहरों में क्लीनिक में मरीजों की भीड़ है और फुटपाथ तक मरीजों की कतार लगी हुई है. लोग कड़ाके की ठंड में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.



वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कई लोग अपनी कारों में और क्लीनिक के बाहर पार्किंग में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. तेज बुखार वाले लोग क्लीनिक के बाहर इंतजार कर रहे हैं. अधिकांश अपार्टमेंट ब्लॉक में ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.


'विदेशी ताकतों' द्वारा उठाया गया 'फायदा'
इस वायरस की चपेट में आने से कोई भी बच नहीं पा रहा है. चाहे वे चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी हों, बीजिंग स्थित राजनयिक हों या पत्रकार. इस बीच, चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने आरोप लगाया है कि पिछले महीने कोविड-19 रोधी सख्त पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन स्थानीय सरकार की महामारी का प्रबंधन करने में विफलता के कारण थे, लेकिन जल्द ही इसका 'फायदा' 'विदेशी ताकतों' द्वारा उठाया गया.



चीन में सरकार के प्रति बढ़ रहा है आक्रोश
हांगकांग स्थित 'साउथ चाइना मॉर्निंग' पोस्ट में गुरुवार को प्रकाशित खबर के अनुसार बीजिंग, शंघाई, ग्वांगडोंग और अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शनों के बाद फ्रांस में चीन के राजदूत लू शाए की टिप्पणी किसी चीनी अधिकारी द्वारा की गई पहली टिप्पणी है. सात दिसंबर को एक स्वागत समारोह में लू द्वारा की गई टिप्पणी चीनी दूतावास की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई.


उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि शुरुआत में, चीनी जनता ने स्थानीय सरकारों द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों को पूरी तरह से लागू करने में विफलता के खिलाफ अपना असंतोष व्यक्त करने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू किया लेकिन जल्द ही विदेशी ताकतों द्वारा विरोध का फायदा उठाया गया.'
(इनपुट: भाषा)


इसे भी पढ़ें- इस योजना में सरकार ने 10 लाख लोग और जोड़े, खाते में हर महीने आएंगे 1,250 रुपये


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.