Cyber Attack: कोरोना वैक्सीन से जुड़ी रिसर्च को चुराने की कोशिश कर रहा है चीन
अमेरिकी अधिकारियों ने बड़ा दावा किया है. जानकारी के अनुसार अमेरिका की फार्मा कंपनियों पर साइबर अटैक की खबर है. डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज पर साइबर अटैक बात सामने आ रही है, इसका आरोप चीन पर है..
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बाद अब चीन साइबर अटैक कर रहा है. अमेरिका का कहना है कि चीन उनकी एजेंसियों और मेडिकल संस्थानों पर साइबर अटैक कर जरुरी जानकारी को चुराने की कोशिश कर रहा है.
वैक्सीन से जुड़ी रिसर्च को चुराने की कोशिश
अमेरिका ने कहा है कि चीन ने उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़ी रिसर्च को चुराने की कोशिश की है. ऐसा पहली दफा नहीं है, जब साइबर अटैक को लेकर चीन की भूमिका पर संदेह जाहिर किया गया हो.
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक अमेरिका की एजेंसियों और मेडिकल संस्थानों पर साइबर अटैक बढ़ते जा रहे हैं. डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ऐंड ह्यूमन सर्विसेज पर हर दिन साइबर अटैक हो रहे हैं. दावे के मुताबिक, अमेरिका के अस्पताल, रिसर्च लैब, हेल्थ केयर प्रोवाइडर और फार्म कंपनियों पर इसका असर पड़ा है.
दो देशों में शक का इशारा रह रहा है अमेरिका
अमेरिका के मुताबिक दुनिया में सिर्फ दो जगहें ऐसी हैं जो इस डिपार्टमेंट पर इस तरह का हमला कर सकती हैं. इशारा रूस और चीन की ओर था.
कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए आज दुनिया भर में बायोमेडिकल रिसर्च हो रहे हैं. जो भी देश, कंपनी या लैब पहले पहले वैक्सीन बनाएगी. उसे बड़ी कामयाबी मिलेगी. वैक्सीन की रेस में अमेरिका काफी आगे है.
हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री ने किया था सचेत
पिछले दिनों अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो भी कहा था कि चीन के साइबर हमलों से अपने संसाधनों को बचाना बेहद अहम है. चीन की करतूत किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में कोरोना काल में अमेरिका पर साइबर अटैक से चीन की चालबाजी पर सवाल उठना लाजमी है.
इसे भी पढ़ें: Chinese Joker: जिनपिंग के विस्तारवाद की वजह
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप.
जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...
नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234