नई दिल्ली: क्या वास्तव में 29 मई को कोरोना से दुनिया को आज़ादी मिल जायेगी? भारत के बाल-ज्योतिषाचार्य अभिज्ञ आनंद ने कोरोना को लेकर दो बातें कहीं हैं जिनमें से एक सत्य सिद्ध हो गई है और दूसरी होगी 29 मई को, जैसा कि दावा है इस प्रतिभाशाली बालक का. अभिज्ञ ने इस राहत देने वाली बात का ज्योतिषीय पूर्वानुमान किया है और कहा है कि सम्पूर्ण विश्व को 29 मई को इस घातक वायरस के आक्रमण से मुक्ति मिल जायेगी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सात माह पहले की थी कोरोना की भविष्यवाणी


अगस्त 2019 की 22 तारीख को ही अभिज्ञ आनंद ने विश्व पर आने वाले इस संकट की भविष्यवाणी कर दी थी. दक्षिण भारत के रहने वाले अभिज्ञ आनंद वैदिक ज्योतिष के विशेषज्ञ हैं और अभी 14 वर्ष  की अल्पायु में ही ज्योतिष पर शोध भी कर रहे हैं.  कोरोना पर की गई उनकी भविष्यवाणी को लोगों ने उस समय तो नज़रअंदाज़ कर दिया था किन्तु आज के कोरोना काल में उनकी भविष्यवाणी का सत्य हो जाना लोगों को अचरज में डाल रहा है.


''29 मई तक करनी होगी प्रतीक्षा'


अपनी ज्योतिषीय गणना के आधार पर अब अभिज्ञ आनंद ने भविष्यवाणी की है कि आने वाली मई माह की 29 तारीख को कोरोना का असर दुनिया से पूरी तरह खत्म हो जाएगा. न केवल उन्होंने ये पूर्वानुमान प्रस्तुत किया है बल्कि  इसके लिए आभिग्य आनंद ने अपनी ज्योतिषीय गणना भी विवेचना सहित प्रस्तुत की है.


छोटी उम्र में ही बड़े ज्योतिषी हैं अभिज्ञ


सात महीने पहले की गई अभिज्ञ आनंद की भविष्यवाणी इस वर्ष जनवरी माह में सच हो गई जिसके बाद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आये हैं अभिज्ञ आनंद. अभिज्ञ आनंद की भविष्यवाणी सिर्फ शब्दों का पूर्वानुमान नहीं होता बल्कि वैदिक ज्योतिष पर आधारित होता है. छोटी सी आयु में हीअभिज्ञ वैदिक ज्योतिष के मर्मज्ञ बन चुके हैं और उनकी हर भविष्यवाणी वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित होती है.