नई दिल्ली: अमेरिका में पुलिस की हिरासत में अश्वेत व्यक्ति की हत्या के बाद से पूरा अमेरिका उबल रहा है. सड़कों पर कई शहरों में जगह जगह पर आक्रोशित भीड़ आगजनी कर रही है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है. दंगाइयों को शांत करने के लिए और देश में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से अराजकता बन्द करने की अपील की है और उन्होंने कहा कि जॉर्ज फ्लॉयड की निर्मम हत्या से पूरा अमेरिका आहत हुआ है और प्रशासन जॉर्ज और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों की सुरक्षा करना मेरा कर्तव्य


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर मेरा सबसे पहला और बड़ा कर्तव्य है, अपने महान देश और अमेरिका के लोगों की सुरक्षा और बचाव करना. मैंने शपथ ली है कि अपने देश की कानून व्यवस्था को बनाए रखूंगा और मैं ऐसा ही करूंगा.



ट्रंप ने आगे कहा कि मैं देश की कानून व्यवस्था के​ लिए आपका राष्ट्रपति हूं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों का साथी. लेकिन हाल के कुछ दिनों में देश पेशेवर अराजकतावादियों, हिंसक भीड़, अपराधियों, दंगाईयों और आगजनी करने वालों की गिरफ्त में आ गया है.


ये भी पढ़ें- कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया जारी, एनकाउंटर में मारा गया खूंखार आतंकी


4 पुलिसकर्मियों को किया जा चुका है निलंबित


उल्लेखनीय है कि अमेरिका में पुलिस ने अफ्रीकी मूल के शख्स को घुटनों के नीचे दबाकर मार डाला ​था. इस मामले में अब तक मिनीपोलिस के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. शख्स ने पुलिस से सांस लेने में दिक्कत होने की बात भी बताई थी.


ये भी पढ़ें- जहरीले चीन को लद्दाख में सैन्य जमावड़े के खिलाफ विशेषज्ञों ने दी चेतावनी


उबल रहा है अमेरिका


आपको बता दें कि अमेरिका  में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों की आंच शनिवार को न्यूयॉर्क से लेकर टुल्सा और लॉस एंजिलिस तक फैल गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कारों में आग लगा दी थी. अश्वेत फ्लॉयड की मौत के बाद मिनीपोलिस में शुरू हुए प्रदर्शन ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, इसमें इमारतों को जला दिया और दुकानों में लूटपाट की.