ट्रंप की आज व्हाइट हाउस में बाइडेन से मुलाकात, 2020 के चुनाव में हार के बाद पहला मौका
Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे. यह 2020 का चुनाव हारने के बाद ओवल ऑफिस में उनकी पहली वापसी होगी.
Donald Trump meeting with Joe Biden: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. यह 2020 का चुनाव बाइडेन से हारने के बाद ट्रंप की ओवल ऑफिस में पहली वापसी होगी. चुनावी धोखाधड़ी के दावों के बीच राष्ट्रपति पद खोने के बाद से यह उनकी व्हाइट हाउस में पहली यात्रा भी होगी.
सभी सात स्विंग राज्यों में ट्रंप की जीत के साथ-साथ कमला हैरिस के 226 के मुकाबले 312 इलेक्टोरल वोट हासिल करने से राष्ट्रपति पद पर उनकी(ट्रंप) वापसी सुनिश्चित हो गई है.
बैठक में क्या होगा?
यह बैठक दो प्रमुख परंपराओं की वापसी का प्रतिनिधित्व करेगी. एक ये कि सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण और दूसरा निवर्तमान राष्ट्रपति का नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेना.
ट्रंप ने 2020 के चुनाव में बाइडेन से अपनी हार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. उनके परिणामों को स्वीकार करने से इनकार करने के कारण 2021 में यूएस कैपिटल पर उनके समर्थकों द्वारा 6 जनवरी को हिंसक दंगे किए गए.
मतदाता धोखाधड़ी का झूठा दावा करते हुए, ट्रंप ने बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से भी इनकार कर दिया और सत्ता के उचित हस्तांतरण में मदद नहीं की.
हालांकि, 2024 में, डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर ट्रंप की जीत के बाद, बाइडेन ने व्यक्तिगत रूप से ट्रंप को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया. वहीं, 6 नवंबर को एक फोन कॉल के दौरान उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने इस बात पर जोर दिया कि बाइडेन का निमंत्रण लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- यूपी में व्यक्ति ने नाबालिग बेटी की हत्या कर दी, मकसद सुन हो जाएंगे हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.