Melania Trump: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की रात अपने समर्थकों को दिए गए पहले संबोधन में अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बच्चों के साथ फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों की भीड़ को संबोधित करने पहुंचे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लोरिडा में अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैं अपनी खूबसूरत पत्नी मेलानिया, प्रथम महिला का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी किताब देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली किताब है. क्या आप इस पर यकीन कर सकते हैं? वह लोगों की मदद करने के लिए बहुत मेहनत करती हैं. इसलिए, मैं बस उनका शुक्रिया अदा करना चाहता था.'


पूर्व राष्ट्रपति ने अपने उत्साहपूर्ण संबोधन में जीत का दावा किया और देश को ठीक करने में मदद करने का वचन दिया. ट्रंप को फॉक्स न्यूज और डिसीजन डेस्क मुख्यालय ने विजेता घोषित कर दिया है.



मेलानिया ट्रंप कौन हैं?
मेलानिया ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हैं, जो अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति काल के दौरान 2017 से 2021 तक सेवारत रहीं. 26 अप्रैल 1970 को नोवो मेस्टो, स्लोवेनिया (तब यूगोस्लाविया का हिस्सा) में जन्मी मेलानिया नेव्स ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने 1990 के दशक में न्यूयॉर्क जाने से पहले यूरोपीय फैशन कैपिटल्स में काम किया. 2001 में, वह संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थायी निवासी बन गईं, बाद में 2006 में नागरिकता प्राप्त की.



कब और कैसे मिले ट्रंप, मेलानिया से? (How Donald Trump Meet Melonia)
मेलानिया की मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से 1998 में हुई और 2005 में उनकी शादी हो गई. वह उनके बेटे बैरन ट्रंप की मां हैं. प्रथम महिला के रूप में, उन्होंने बच्चों की भलाई, ऑनलाइन सेफ्टी और ओपियोइड दुरुपयोग से लड़ने पर ध्यान केंद्रित करते हुए 'be best' अभियान शुरू किया.


मेलानिया ट्रंप की सबसे ज्यादा बिकने वाली संस्मरण पुस्तक, जिसका शीर्षक 'मेलानिया' है, वह उनके जीवन पर गहराई से नजर डालती है, जिसमें स्लोवेनिया में उनके शुरुआती साल, उनका मॉडलिंग करियर और प्रथम महिला के रूप में उनके अनुभव शामिल हैं. 2024 में रिलीज होने वाली यह संस्मरण पुस्तक जल्द ही Amazon और The New York Times की सूचियों में बेस्टसेलर बन गई.


भारत आई थीं मेलानिया
54 साल की मेलानिया, फरवरी 2020 में भारत आईं थीं. तब 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे. उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित किया था. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी चर्चा में रहीं.


ये भी पढ़ें- कौन हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस? जानिए भारतीय कनेक्शन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.